रोहतास: दरीगांव इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर गुरुवार को एक कागज लदे हुए चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. चलती ट्रक में आग लगने से ट्रक धू-धू कर जलने लगा. मोके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हालांकि इस घटना में ड्राइवर और कंडक्टर दोनों सुरक्षित हैं.
शार्ट सर्किट से लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लगी. आग लगने की सूचना के बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची. किसी तरह आग को और फैलने से रोका गया. अचानक ट्रक में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस दौरान वहां से पास करने वाले दूसरे ट्रक के ड्राइवर भी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े.
क्या कहते हैं ड्राइवर
ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि इलाहाबाद से कागज लोड करने के बाद ट्रक कोलकाता जा रहा था. इसी बीच सासाराम का टोल प्लाजा पार करते ही दरीगांव के पास ट्रक में आग लग गई. आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.
अचानक हुई घटना से ट्रक चालक भी हतप्रभ हैं. वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों के आग पर काबू पाने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.