रोहतास: सासाराम स्थित रोजा रोड में एक निजी नर्सिंग होम में अचानक भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि निजी नर्सिंग होम के नीचे कुछ दवा की दुकाने हैं. सम्भवत दवा की दुकानों मे शार्ट सर्किट से आग लगी और फिर क्लीनिक तक पहुंच गई. जिसके बाद आग पूरे बिल्डिंग में फैल गई.
स्थानीय ने बताया कि बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में नर्सिंग होम चलता है. उसी आर्ष मल्टी स्पेशलिटी नर्सिंग होम में आग लग गई. आनन-फानन में मरीजों को नर्सिंग होम से बाहर निकाला गया. वहीं लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. आग लगने से मरीज और उनके परिजन परेशान दिखे.
नर्सिंग होम के संचालक डॉ. आलोक तिवारी ने बताया कि अंडरग्राउंड के नीचे कुछ दवा दुकानदारों ने अग्निशमन के मानकों का खड़े नहीं उतरे. इसलिए आग तेजी से फैल गई.