रोहतास: जिले के दिनारा प्रखंड के करौंदी गांव में खलिहान में रखे धान के बोझ में आग लगने से हजारों रुपये के धान की फसल जलकर राख हो गई. आग लगने की इस घटना से गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया.
ग्रामीणों ने बताया कि करौंदी गांव के किसान धनजी भगत और चंद्रमड़ी पांडेय के 3 बीघे और एक बीघे की धान की फसल जलकर राख हो गई है. इन दोनों किसान के साथ गांव के अन्य किसानों के भी धान की फसल दौनी करने के लिए रखी हुई थी. लेकिन आग पर काबू पाने से अन्य किसानों ने राहत की सांस ली.
मुआवजे की मांग
पीड़ित किसान ने बताया कि गांव के ही किसी शरारती तत्व ने उनकी फसल में आग लगाकर उसे बर्बाद करने का प्रयास किया है. इसलिए इन शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही किसानों ने राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की है. वहीं, मौके पर पहुंचे दिनारा सीओ आदित्य ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से इस घटना की रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे की अनुशंसा की जाएगी.