रोहतास : रोहतास एसपी के निर्देश पर अवैध शराब तथा शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न इलाकों में छापेमारी भी की जा रही है. इसी कड़ी में डेहरी नगर थाने की पुलिस ने 2018 से फरार चल रहे एक शराब माफिया को यूपी के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया (Female Constable Arrested Liquor Mafia) है. बता दें कि इस पूरे अभियान का नेतृत्व डेहरी थाने की तेज तर्रार महिला दरोगा नीतू कुमारी (Female Inspector Neetu Kumari) कर रही थी.
ये भी पढ़ें - Rohtas News: BSAP जवानों पर कार्रवाई को लेकर BHSA ने खोला मोर्चा, कहा- 'मामले को रफा-दफा करने का हो रहा प्रयास'
2018 में भारी मात्रा में शराब की हुई थी बरामदगी : मिली जानकारी के मुताबिक 2018 में डेहरी नगर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित सखरा गांव के समीप से पुलिस ने एक 10 चक्का ट्रक में भरे अवैध शराब की बड़ी खेप को बरामद किया था. जिसे लेकर नगर थाने में कांड संख्या 831/18 को दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया. इस दौरान पुलिस को शराब माफिया के तार यूपी से जुड़े मिले. पूरे मामले को लेकर पुलिस टीम को भी यूपी के अलीगढ़ भी भेजा गया पर पुलिस टीम को सफलता हाथ नहीं लगी.
भागने के क्रम में दबोचा गया : इस बार दोबारा कमान डेहरी थाने की तेजतर्रार महिला दरोगा नीतू कुमारी को सौंपा गया. महिला दरोगा ने सिर्फ एक सहयोगी के साथ यूपी के अलीगढ़ पहुंची. जहां यूपी पुलिस के सहयोग से पिछले 5 सालों से फरार चल रहे शराब माफिया हृदेश कुमार पिता भलवेश कुमार को उसके बन्नादेवी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस टीम के आने की सूचना पर पहले तो उसने फरार होने की कोशिश की लेकिन सिंघम बनी महिला दरोगा ने टीम के साथ उसे गिरफ्त में ले लिया.
''शराब माफिया की गिरफ्तारी यूपी के अलीगढ़ से की गई है. अवैध शराब व शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी. किसी शराब माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.''- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास