रोहतास: कोरोना संक्रमण के बीच किसानों की बड़ी फिक्र अपनी फसलों को बचाने को लेकर है. फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले टिड्डी दल से बचाव के लिए देशव्यापी अलर्ट है. ऐसे में बिहार के रोहतास जिले के किसान भी टिड्डियों के आतंक से सहमे हुए हैं. रोहिणी नक्षत्र में इलाके के किसानों ने धान के बिचड़े गिराने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में टिड्डियों के खतरे से लोग सतर्क हैं. वहीं, हरी सब्जियों की भी रखवाली कर रहे हैं.
जिले में सब्जी की फसल को टिड्डियों ने नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. कहीं-कहीं खेतों में किसान किसी तरह भगाने की कवायद में जुटे हैं. किसानों का कहना है कि इससे बचाव के लिए कीटनाशक का भी प्रयोग करेंगे. ताकि उसके गंध से टिड्डी, फसलों को कम से कम नुकसान कम पहुंचाए. किसानों ने बताया कि फिलहाल इस इलाके में इसका पूरा प्रकोप नहीं है. लेकिन सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां भी सतर्कता बरती जा रही है.
कृषि विभाग सतर्क
वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण ने बताया कि कृषि वैज्ञानिकों और सरकार से मिले गाइडलाइन के अनुसार किसानों को जागरूक किया जा रहा है. फिलहाल अभी इस इलाके में टिड्डियों का खतरा नहीं दिख रहा है. लेकिन कृषि विभाग इसको लेकर सतर्क है. कृषि विभाग की तरफ से किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी है.