रोहतास: बिहार के रोहतास में जिलाधिकारी और किसान महासंघ के बीच तनातनी का मामला सामने आया है. धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए किसान महासंघ के जिलाध्यक्ष आरके सिन्हा के (Farmers Federation Protest In Rohtas) नेतृत्व में करगहर बाजार के थाना चौक के पास डीएम धर्मेंद्र कुमार का पुतला फूंका गया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार (DM Dharmendra Kumar) पर धान अधिप्राप्ति में पैक्सों से प्रति क्विंटल 5 रुपये कमीशन लेने का भी आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- अब दुश्मनों का काल बनेंगी बिहार की 'लेडी कमांडो', जानिए इनकी खासियत
बता दें कि, किसान महासंघ और जिलाधिकारी के बीच पिछले 3 दिनों से तनातनी चल रही है. जिसको लेकर किसान महासंघ के जिलाध्यक्ष आरके सिन्हा के नेतृत्व में करगहर बाजार में डीएम का पुतला फूंका गया. इस दौरान इन लोगों ने 14 फरवरी को डीएम धर्मेंद्र कुमार के दफ्तर का सीसीटीवी की जांच करवाने की मांग की है. वहीं किसान महासंघ के जिलाध्यक्ष ने 14 फरवरी को डीएम से मिलने गए किसान प्रतिनिधियों के साथ मारपीट एवं बदसलूकी का आरोप लगाया है. पुतला दहन के दौरान किसान महासंघ के कार्यकर्ताओं ने रोहतास डीएम पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, बीते दिनों पूर्व किसान महासंघ से जुड़े लोग जब धान अधिप्राप्ति में पैक्स द्वारा अनियमितता की शिकायत लेकर डीएम का पास पहुंचे थे. इस दौरान जिलाधिकारी तथा किसान महासंघ से जुड़े लोगों के बीच बहस हो गई. जिसके बाद किसान संघ से जुड़े लोगों तथा किसानों को डीएम के चेंबर से बाहर कर दिया गया. इस पर किसानों ने आरोप लगाया था कि पुलिस कर्मियों ने उन लोगों के साथ धक्का-मुक्की भी की और इस पूरे प्रकरण के बाद किसान महासंघ के अध्यक्ष रामाशंकर सरकार एवं प्रमोद पटेल को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था.
ये भी पढ़ें- रोहतास में महिलाओं ने शराब की कई भट्ठियां की ध्वस्त, पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP