रोहतासः जिले के तिलौथू प्रखंड के पहाड़ी इलाके में इन दिनों किसान गरमा धान की खेती कर रहे हैं. जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इससे किसान कम समय में अधिक मुनाफा कमा रहे हैं.
धान का कटोरा
रोहतास को धान का कटोरा कहा जाता है. यहां के किसान धान की उन्नत किस्म की पैदावार कर अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं. गरमा धान सामान्य धान की खेती से थोड़ी अलग है. इसमें किसान कम समय में धान की फसल की पैदावार कर दूसरी फसल भी रोप लेते हैं.
2 महीने में तैयार हो जाती है फसल
दरअसल गरमा धान की फसल 2 महीने के अंदर ही पूरी तरीके से पक कर तैयार हो जाती है. मई के आखिरी दिनों में किसान गरमा धान का बीज अपने खेतों में डालते हैं और अगस्त के शुरुआती दिनों में इसकी फसल पूरी तरह पक कर तैयार हो जाती है.
होती है अच्छी आमदनी
फसल कटने के बाद किसान अपने खेतों में आलू के फसल की पैदावार करना शुरू कर देते हैं. गरमा धान की मांग पश्चिम बंगाल में अधिक है क्योंकि इसका इस्तेमाल ज्यादातर चूड़ा बनाने के लिए किया जाता है. इससे किसानों को अच्छी खासी आमदनी भी हो जाती है.
कम समय में अधिक मुनाफा
किसान एक ही समय में दो फसल की पैदावार अपने खेतों में कर लेते हैं. गरमा धान की खेती कर रहे किसान ने बताया कि इसकी खेती का मकसद कम समय में अधिक मुनाफा कमाना है. क्योंकि, धान की फसल तैयार होने के बाद आलू की फसल खेतों में लगाई जाती है.
पश्चिम बंगाल में होती है काफी डिमांड
बहरहाल गरमा धान की खेती जिले सहित अन्य राज्यों में भी काफी चर्चित है. पश्चिम बंगाल के व्यापारी इसकी खरीदारी ज्यादा करते हैं. इससे बने चूड़े की वहां काफी डिमांड है. साथ ही किसानों को इससे कम समय में अच्छी खासी आमदनी हो जाती है.
किसानों को राहत
बता दें कि गरमा धान की खेती से किसानों को काफी राहत मिलती है. दूसरे जिले के किसान भी इसके फायदे देखकर अब इसकी खेती शुरू कर रहे हैं.