रोहतास: रंगों का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे लोगों पर होली का खुमार चढ़ता जा रहा है. बिहार के रोहतास में होली कार्यक्रम (Holi Program In Rohtas) के दौर का सिलसिला शुरू हो चुका है. जिले के गांव जवार में पारम्परिक फगुआ के गीतों में सरोबार होकर लोग झूम रहें हैं. गांव में झाल-हारमोनियम पर होली के पारंपरिक गीत गाकर जश्न में डूबे हैं.
यह भी पढ़ें - Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का होली धमाका, 'फलाना बो फरार भईली' गाने में दोनों ने मचाया गदर
दअरसल, करगहर प्रखंड के सोनबरसा गांव में होली के अवसर पर फगुआ गायन का आयोजन किया गया. जिसमें रोहतास के अलावे छपरा से आए गायकों के बीच होली की पारंपरिक गीतों पर जबरदस्त मुकाबला आयोजित किया गया. इस दौरान फगुआ के गीतों पर लोग झूमते नजर आए. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद के अध्यक्ष पूनम भारती ने किया. फगुआ के गीत पर देर रात तक ग्रामीण झूमते रहे और कलाकारों के साथ गांव के लोग भी सुर में सुर मिलाते देखे गए. यह कहे कि ग्रामीण क्षेत्रों में होली का रंग भरपूर रूप से चढ़ गया है.
बता दें कि अब गांवों में ढोल तासे की थाप व झाल के झंकार पर गूंजते गीत जोगी जी धीरे-धीरे .., मोहन खेले होली हो.. होली खेले रघूवीरा अवध में.., चढ़त फागुन जियरा जरी गइले.. अब बीते जमाने की बात बनती जा रही है. वहीं लोग अब मोबाइल और यू-ट्यूब से ही होली के गीतों का आनंद ले रहे हैं. बताते चलें कि फाग गाने का सिलसिला बसंत के आगमन के साथ-साथ होली गाने और रबी फसल के कटने तक पूरे चैत माह तक चैता कार्यक्रम चलता रहता है. इन सब से अपने सांस्कृतिक और धार्मिक समृद्धता का एहसास होता है. बदलते समय के साथ आधुनिकता की दौड़ में इनकी जगह कानफोड़ू डीजे ने ले ली है.
यह भी पढ़ें - गांव से लेकर शहर तक फगुआ की बही बयार, रोजाना फाग गीतों के साथ हो रहा होली मिलन
यह भी पढ़ें - Video: पवन सिंह के गानों पर झूम उठा पटना, जमकर उड़े गुलाल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP