रोहतास: कोरोना जैसी वैश्चिक महामारी को खत्म करने की दुआ करते हुए मुस्लिम समाज ने ईद के मौके पर अपने घरों में ही नमाज अदा की. लॉकडाउन के कारण दिनारा, सूर्यपुरा और दावथ प्रखंड के मस्जिद बंद थे. ऐसे में लोगों ने अपने घरों पर ही ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया.
इस दौरान उन्होंने बताया कि हमने देश में अमन चैन और देश से कोरोना खत्म होनी की दुआ मांगी. मस्जिदों से संदेश दिया गया कि ईद अल्लाह की फजल है. बंदे अल्लाह से दुआ करते हैं कि हम धरती पर नेक काम करें. लोगों ने बताया कि ईद एक पवित्र त्यौहार है, जो सबको मिलजुल कर चलने और भाईचारे का संदेश देता है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर पूरे बिहार में मनायी जा रही ईद, सीएम नीतीश ने दी शुभकामनाएं
घर पर ही मनाया जा रहा ईद
इस बार सरकार के निर्देशानुसार लोगों ने घर पर ही ईद का त्यौहार मना तय किया है. ऐसे में घरों पर ही नमाज अदा करते हुए अल्लाह से मुल्क में कोरोना का संकट खत्म करने के साथ-साथ अमन और चैन की दुआ मांगी. साथ ही घर में ही मिठाई बनाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी.