रोहतासः कोरोना वायरस को लेकर बिहार के सभी जिलों को लॉक डाउन कर दिया गया है. जिसमें राज्य के सभी जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय, ब्लॉक और नगर निकायों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी तरह की अन्य गतिविधियां बंद कर दी गई हैं. लेकिन जिला मुख्यालय सासाराम और डेहरी में लॉक डाउन के बाद भी लोग नियम की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.
सड़कों पर लोगों की आवाजाही
लॉक डाउन के बाद भी रोहतास में सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. जिला प्रशासन लगातार माइक से प्रचार कर लोगों को अपने घरों में रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसके बावजूद पोस्ट ऑफिस चौराहा से लेकर रोजा रोड और धर्मशाला रोड तक लोगों की आवाजाही देखी जा रही है.
प्रचार के माध्यम से दी जा रही जानकारी
सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि जिले को लॉक डाउन कर दिया गया है. बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि लोगों को प्रचार के माध्यम से जानकारी दी जा रही है. ताकि लोग जागरूक हो और अपने अपने घरों से न निकले. इस दौरान डीएम पंकज दीक्षित भी मौजूद रहे.