रोहतास: बिहार में दुर्गा पूजा का त्योहर धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान लॉ एंड ऑर्डर को बनाये रखना पुलिस के लिए चुनौती होती है. डेहरी की एसडीपीओ के द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों में लगातार पैदल मार्च किया जा रहा है. पूजा पंडाल का लगातार निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः Shardiya Navratri 2023: बिहार के इस मंदिर में दी जाती है 'अनूठी रक्तविहीन पशु बलि'.. देखिए माता मुडेश्वरी की महिमा
"इस बार जहां-जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि महिलाओं के साथ छेड़ छाड़ की घटनाओं को रोका जा सके. सभी पूजा पंडाल व मंदिर की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी ताकि गलत मंसूबे पालने वालो की हर गतिविधियों कैमरे में कैद हो सके."- विनीता सिन्हा, एसडीपीओ
महिला पुलिस की तैनातीः एसडीपीओ ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु विशेष ख्याल रखा जा रहा है. ऐसे में हर पूजा पंडाल के पास महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की भारी संख्या में प्रतिनियुक्ति की जाएगी. पूजा पंडाल के पास फायर सेफ्टी के लिए बाल्टियों में बालू रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं. पूजा समिति के लोगों को अपने-अपने वॉलिंटियर्स के लिए बैज बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
सोशल मीडिया पर निगरानीः एसडीपीओ ने दुर्गा पूजा में लोगों से अपील की है कि पूजा को शांति व सौहाद्रपूर्ण तरीके से अच्छे माहौल में मनाएं. किसी तरह की अफवाह में न आएं. पुलिस प्रशासन की तरफ से सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पूजा पंडाल में डीजे बजाने पर रोक है. इसको लेकर पहले ही पूजा कमेटी के अध्यक्ष सहित पूजा पंडाल के आयोजकों को सख्त हिदायत दी गई है. कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.