ETV Bharat / state

DGP की फटकार के बाद महिला थाने में दर्ज हुई FIR - soni devi

सुसराल वालों के जरिए सताई जा रही एक महिला कई दिनों तक थानों के चक्कर काटती रही, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से गुहार लगाने के बाद उसका केस दर्ज हुआ.

दहेज पीड़िता
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 10:48 AM IST

रोहतासः सूबे के डीजीपी का सख्त निर्देश है कि कोई भी पीड़ित थाना में शिकायत लेकर पहुंचे तो बगैर उचित कार्रवाई के वापस न लौटाएं और तत्काल केस दर्ज हो. लेकिन रोहतास पुलिस को डीजीपी के इस निर्देश की कोई परवाह ही नहीं. यहां थाने गई एक महिला की शिकायत दर्ज नहीं की गई और उसे बैरंग लौटा दिया गया.

पीड़िता ने थक हारकर पुलिस के स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की, फिर भी मामला नहीं बना. तब जाकर पीड़िता ने प्रदेश के डीजीपी से फोन पर अपनी गुहार लगाई. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने महिला का एफआईआर तत्काल दर्ज कराने का निर्देश दिया और केस तुरंत दर्ज हुआ.

बयान देती पीड़िता और उसकी मां

2 दिनों तक भटकती रही पीड़िता
मामला शिवसागर इलाके के किरहिंडी गांव की पीड़िता का है. पीड़ित महिला सोनी देवी अपने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराने महिला थाने पहुंची तो उसे दूसरे जगह का मामला बताकर बैरंग वापस लौटा दिया गया. यही नहीं 2 दिनों तक पीड़ित महिला थाने का चक्कर काटती रही.

2014 में हुई थी शादी
दरअसल, शिवसागर इलाके के किरहींडी गांव की रहने वाली सोनी देवी की शादी पिरो स्थित हसन बाजार के रहने वाले राहुल से 2014 में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे और 1 लाख की मांग की. साथ ही दहेज में दिए गए बाइक का नंबर चढ़ाने के लिए रुपये की डिमांड भी करने लगे.

सुसराल वालों के चंगुल से मुक्त
पीड़ित के पिता ने बाइक रजिस्ट्रेशन की रकम भी दी. लेकिन और बाकी की रकम के लिए सोनी के साथ मारपीट की जाने लगी. 28 मार्च 2019 को जलाकर मारने की धमकी ससुराल वाले देने लगे. तब किसी तरह सोनी ने अपने परिजनों को सूचना दी. उसके पिता ने हसन बाजार पुलिस के सहयोग से उसे ससुराल वालों के चुंगल से मुक्त कराया.

रोहतासः सूबे के डीजीपी का सख्त निर्देश है कि कोई भी पीड़ित थाना में शिकायत लेकर पहुंचे तो बगैर उचित कार्रवाई के वापस न लौटाएं और तत्काल केस दर्ज हो. लेकिन रोहतास पुलिस को डीजीपी के इस निर्देश की कोई परवाह ही नहीं. यहां थाने गई एक महिला की शिकायत दर्ज नहीं की गई और उसे बैरंग लौटा दिया गया.

पीड़िता ने थक हारकर पुलिस के स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की, फिर भी मामला नहीं बना. तब जाकर पीड़िता ने प्रदेश के डीजीपी से फोन पर अपनी गुहार लगाई. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने महिला का एफआईआर तत्काल दर्ज कराने का निर्देश दिया और केस तुरंत दर्ज हुआ.

बयान देती पीड़िता और उसकी मां

2 दिनों तक भटकती रही पीड़िता
मामला शिवसागर इलाके के किरहिंडी गांव की पीड़िता का है. पीड़ित महिला सोनी देवी अपने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराने महिला थाने पहुंची तो उसे दूसरे जगह का मामला बताकर बैरंग वापस लौटा दिया गया. यही नहीं 2 दिनों तक पीड़ित महिला थाने का चक्कर काटती रही.

2014 में हुई थी शादी
दरअसल, शिवसागर इलाके के किरहींडी गांव की रहने वाली सोनी देवी की शादी पिरो स्थित हसन बाजार के रहने वाले राहुल से 2014 में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे और 1 लाख की मांग की. साथ ही दहेज में दिए गए बाइक का नंबर चढ़ाने के लिए रुपये की डिमांड भी करने लगे.

सुसराल वालों के चंगुल से मुक्त
पीड़ित के पिता ने बाइक रजिस्ट्रेशन की रकम भी दी. लेकिन और बाकी की रकम के लिए सोनी के साथ मारपीट की जाने लगी. 28 मार्च 2019 को जलाकर मारने की धमकी ससुराल वाले देने लगे. तब किसी तरह सोनी ने अपने परिजनों को सूचना दी. उसके पिता ने हसन बाजार पुलिस के सहयोग से उसे ससुराल वालों के चुंगल से मुक्त कराया.

Intro:डेस्क बिहार
रिपोर्ट- रवि कुमार / सासाराम
स्लग- DGP ki fatkaar

एंकर - सूबे के डीजीपी का सख्त निर्देश है कि कोई भी पीड़ित थाना में शिकायत लेकर पहुंचे तो बगैर उचित कार्रवाई के वापस न लौटें और तत्काल केस दर्ज हो लेकिन रोहतास पुलिस को डीजीपी के इस निर्देश की कोई परवाह ही नहीं है यहां थाने गई महिला की नसीब शिकायत दर्ज की गई बल्कि उसे बैरंग लौटा दिया गया






Body:दरअसल मामला शिवसागर इलाके के किरहिंडी गांव की पीड़िता का है पीड़ित महिला सोनी देवी अपने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराने महिला थाने पहुंची तो उसे दूसरे जगह का मामला बताकर बैरंग वापस लौटा दिया गया यही नहीं 2 दिनों तक पीड़ित महिला थाने का चक्कर काटती रही थक हारकर महिला ने पुलिस के स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की फिर भी मामला नहीं बना तब जा कर पीड़िता ने प्रदेश के डीजीपी से फोन पर अपनी गुहार लगाई
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने तत्काल महिला को एफ आई आर दर्ज कराने का निर्देश दिया और केस दर्ज हुआ

महिला को परेशान करते थे ससुराल वाले

शिवसागर इलाके के किरहींडी गांव की रहने वाली सोनी देवी की शादी पिरो स्थित हसन बाजार के रहने वाले राहुल से 2014 में हुई थी शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे और ₹100000 की मांग करने लगे साथ ही दहेज में दिए गए बाइक की नंबर चढ़ाने के लिए रुपए की डिमांड भी करने लगे पीड़ित के पिता ने बाइक रजिस्ट्रेशन की रकम भी दी लेकिन अब और बाकी की रकम के लिए सोनी के साथ मारपीट की जाने लगी और उसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया

28 मार्च 2019 को जलाकर मारने की धमकी ससुराल वाले देने लगे तब किसी तरह सोनी ने अपने परिजनों को सूचना दी और उसके पिता हसन बाजार पुलिस के सहयोग से उसे ससुराल वालों के चुंगल से मुक्त कराया


Conclusion:पीड़ित सोनी देवी ने प्रदेश के डीजीपी से अपनी आपबीती सुनाई तो डीजीपी के निर्देश पर महिला थाने में उसकी शिकायत दर्ज कर ली गई लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर महिला थाने में 2 दिनों तक पीड़िता की रिपोर्ट क्यों नहीं दर्ज की गई तो क्या महिला थाने के एसएचओ डीजीपी के निर्देश की परवाह नहीं करती बाहर हाल पीड़िता के सामने एक और सवाल है कि किसी तरह DGP के निर्देश पर उसकी एफआईआर तो दर्ज कर ली गई तो क्या उस न्याय मिलेगा ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.