रोहतास: बिहार के रोहतास में डेहरी के ख्याति प्राप्त चाइल्ड स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉ. हरि भूषण की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. चिकित्सक की मौत से स्थानीय लोग हैरान हैं. वहीं, कई तरह की चर्चाएं लोगों की जुबान पर है. क्लीनिक में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उनकी जली हुई अवस्था में लाश को कमरे से बरामद किया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Suicide In Rohtas : रोहतास में बेटों ने छोड़ दिया बेसहारा, 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता ने कर ली खुदकुशी
खुदकुशी का आशंका: रोहतास एसपी विनीत कुमार ने प्रेस बयान कर जानकारी दी है कि डेहरी इलाके के बाल गोविंद बीघा में डॉ हरी भूषण का क्लीनिक है. इसी क्लीनिक में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उनकी जली हुई अवस्था में लाश को कमरे से बरामद किया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि वयोवृद्ध चिकित्सक ने खुदकुशी की हो. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल चिकित्सक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया.
"डेहरी के चिकित्सक की मौत का मामला सामने आया है. बालगोविंद बीघा में डॉ हरिभूषण के आवास सह क्लीनिक से उनकी जली हुई बॉडी को बरामद किया गया है. फिलहाल मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है." -विनीत कुमार, एसपी रोहतास
डॉक्टर अपने अविवाहित पुत्री के साथ ही रहते थे: बताया जाता है कि मृतक डॉ. हरी भूषण की 3 पुत्रियां है और बेटे नहीं है. जिसमें दो पुत्रियों की शादी हो चुकी थी और वे अपनी एक अविवाहित पुत्री के साथ ही रहते थे. फिलहाल चिकित्सक की मौत से स्थानीय लोग भी कुछ कहने से बच रही है. लेकिन दबी जुबान में कहना है कि अंदर खाने में सब कुछ ठीक नहीं था क्योंकि अगर चिकित्सक जलकर मौत हुई है तो कहीं ना कहीं चिल्लाने की आवाज जरूर आती.
क्लीनिक पर ताला बंद कर सभी कर्मी फरार: ऐसी किसी भी तरह की आवाज सुनी नहीं गई कुछ लोग जब जानने उनके क्लीनिक पर पहुंचे तो कर्मियों के द्वारा उन्हें भगा दिया गया. वहीं घटना के बाद उनके क्लीनिक पर ताला बंद कर सभी कर्मी फरार हो गए थे. बहरहाल चिकित्सक की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.