रोहतास: जिले में एक डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में तौलिया छोड़ दिया, जिससे मरीज की जान खतरे में आ गई. मरीज के पेट में तौलिया आठ महीने तक रहा. इस बीच तबीयत बिगड़ने पर फिर से दूसरे डॉक्टर ने ऑपरेशन कर मरीज की पेट से तौलिये को बाहर निकाला.
डॉक्टर ने लापरवाही से पेट में छोड़ा तौलिया
बताया जाता है कि आठ महीने पहले सासाराम के प्राण-डिहरा गांव की रहने वाली एक महिला का सासाराम के ही एक चिकित्सक ने ऑपरेशन किया. उस दौरान लापरवाही से पेट में एक तौलिया छोड़ दिया. डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान टेट्रा नाम का एक मेडिकेटेड तौलिया इस्तेमाल में आता है, जिसे बाद में सावधानीपूर्वक निकाल लिया जाता है. लेकिन इस मामले में आठ महीने पहले ऑपरेशन करने वाले निजी क्लिनिक के डॉक्टर ने लापरवाही बरती और टेट्रा तौलिया पेट में ही छोड़ दिया.
मरीज की हालत स्थिर
बीते आठ महीने से मरीज को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. तकलीफ बढ़ने पर सासाराम के प्रख्यात सर्जन डॉ. उपेंद्र राय ने फिर से ऑपरेशन कर महिला के पेट से सड़े-गले तौलिया को निकाला. साथ ही पिछले 8 महीने से पेट में कचरा रहने के कारण आंत के कई हिस्से सड़ गए थे, इस कारण आंत का कुछ हिस्सा ऑपरेशन के दौरान काटकर अलग करना पड़ा. फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है.