रोहतास: बिहार के रोहतास में किसानों को खाद नहीं मिल रही है. किसानों की परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समीक्षा बैठक (DM big action in Rohtas) कर बड़ी कार्रवाई की है. लापरवाही बरतने वाले 6 खाद दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. जिला कृषि पदाधिकारी का वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि जिले में अतिरक्त यूरिया का आवंटन मंगवाया जा रहा है, ताकि यूरिया की किल्लत को दूर किया जा सके. पिछले एक सप्ताह से जिले में उर्वरक के लिए मारामारी की स्थिति है.
ये भी पढ़ें : रोहतास में 28 घंटे बाद भी नहीं मिला बच्चे का शव, आक्रोशितों ने काटा बवाल.. सड़क पर आगजनी
"6 खाद दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी का वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है.कई प्रतिनियुक्त कृषि समन्वयक एवं सलाहकारों पर भी कार्रवाई की जाएगी. खासकर खुदरा विक्रेताओं पर नजर रखी जा रही है. यूरिया की कहीं से कोई कमी नहीं है. लेकिन कृत्रिम रूप से अगर कोई समस्या हो रही है तो इसके लिए काम किया जा रहा है." -धर्मेंद्र कुमार, डीएम, रोहतास
"कम आपूर्ति के कारण परेशानी बढ़ गई है. घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है. खाद विक्रय केंद्र पर एक दिन रसीद कटाना पड़ता है तो दूसरे दिन आकर खाद लेना पड़ रहा है. इससे परेशानी हो रही है."-शिव कुमारी देवी, महिला किसान
यूरिया खाद को लेकर मारामारी : यूरिया खाद को लेकर किसानों में इन दिनों मारामारी की स्थिति है. जिले के कई इलाकों में इस कड़ाके की ठंड में सुबह से ही किसान खाद के लिए लाइन में खड़े हो रहे हैं. कई किसान तो सुबह 4 बजे ही खाद के लिए पहुंच जा रहे हैं. ऐसे में महिला किसान भी काफी परेशान हैं. बता दें की रबी फसलों की बुआई चल रही है. ऐसे में किसान के पास समय भी नहीं है.
"कड़ाके की ठंड के बाद भी सुबह 6:00 बजे लाइन में लगा था. कई महिलाएं भी खाद लेने के लिए कतार में लगी हैं. खाद नहीं मिलने से निराश है. खाद के लिए दो दिन दुकान आना पड़ता है. दुकानदार मनमानी कर रहे हैं." -तुलसी राय, किसान