रोहतास: देशभर में धूमधाम से 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जिला मुख्यालय सासाराम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने झंडोतोलन किया. वहीं, रोहतास के डेहरी स्थित पुलिस लाईन में एसपी आशीष भारती ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर बीएमपी-2 स्थित पुलिस लाईन के ग्राउंड में परेड का आयोजन किया गया.
झंडोतोलन कार्यक्रम
एसपी आशीष भारती ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिले में पूर्व में पहाड़ी इलाकों में उग्रवाद की समस्या थी. जिसे आमजनों के सहयोग से यहां के पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने दूर कर दिया है. इसके लिए आमजन और पुलिस बधाई के पात्र हैं. जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक को परेड का नेतृत्व कर रहे पुलिस लाइन के मेजर ने जवानों सहित सलामी दी.
ये भी पढ़ें- पटना: गांधी मैदान में निकाली गई 10 झांकियां, कृषि विभाग को मिला पहला स्थान
लोगों की सेवा पुलिस का पहला कर्तव्य
एसपी ने कहा कि अभी भी पहाड़ी छेत्रो के दूर दराज नक्सल इलाकों में नक्सलियों की चहलकदमी पाई गई है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप लोगों के सहयोग से बचे हुए इलाकों से उनका नामोनिशान मिटा दिया जाएगा. जिससे कि जिले में लोग अमन चैन से रह सकें. लोगों की सेवा-सुरक्षा ही रोहतास पुलिस का पहला कर्तव्य है.