ETV Bharat / state

Rohtas News: बिहार के सासाराम पहुंचे डीजीपी RS भट्टी, हिंसा प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

डीजीपी आरएस भट्टी ने बुधवार को सासाराम में हिंसा प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और वहां के लोगों से बातचीत की. इस दौरान वो पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 8:42 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 9:16 PM IST

रोहतास: बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी (DGP RS Bhatti) बुधवार को सासाराम पहुंचे. जहां उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा, डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसपी विनीत कुमार सहित पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला साथ रहा.

ये भी पढ़ें- Nalanda Violence: 6 अप्रैल तक इंटरनेट बंद, बिहार से भागे दंगाइयों के लिए SIT का गठन

डीजीपी ने सासाराम का किया दौरा: डीजीपी आरएस भट्टी सासाराम में सबसे पहले हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंचे और वहां जायजा लिया और वहां के लोगों से बातचीत की. वहां से निकलने के बाद डीजीपी सासाराम के डीआरडीए भवन पहुंचे. जहां वो पुलिस अधिकारियों के साथ घंटों बैठक भी की और पुलिस अधिकारियों को अहम निर्देश दिए.

डीजीपी ने अधिकारियों संग की बैठक: बता दें कि सासाराम में पिछले कुछ दिनों से हो रहे उपद्रव के बाद बिहार के डीजीपी आरएस भट्ठी सासाराम पहुंचे थे. उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को कई निर्देश दिए. शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा, रोहतास के एसपी विनीत कुमार, डीएम धर्मेंद्र कुमार के अलावे अन्य अधिकारियों ने उन्हें पूरे वस्तुस्थिति की जानकारी दी.

हिंसा प्रभावित इलाकों में लोगों से की बात: डीजीपी ने हिंसा प्रभावित शह जलाल पीर, कादरगंज, मोची टोला, शाहजुमा मोहल्ला, कर्बला मस्जिद सहित विभिन्न जगहों का जायजा लिया और बाद में समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए. क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद डीजीपी ने बताया कि सासाराम में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है. किसी भी असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. कानून पूरी ताकत के साथ उनसे निपटेगा.

"सासाराम में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है. किसी भी असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. कानून पूरी ताकत के साथ उनसे निपटेगा."- आरएस भट्टी, डीजीपी, बिहार

रोहतास: बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी (DGP RS Bhatti) बुधवार को सासाराम पहुंचे. जहां उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा, डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसपी विनीत कुमार सहित पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला साथ रहा.

ये भी पढ़ें- Nalanda Violence: 6 अप्रैल तक इंटरनेट बंद, बिहार से भागे दंगाइयों के लिए SIT का गठन

डीजीपी ने सासाराम का किया दौरा: डीजीपी आरएस भट्टी सासाराम में सबसे पहले हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंचे और वहां जायजा लिया और वहां के लोगों से बातचीत की. वहां से निकलने के बाद डीजीपी सासाराम के डीआरडीए भवन पहुंचे. जहां वो पुलिस अधिकारियों के साथ घंटों बैठक भी की और पुलिस अधिकारियों को अहम निर्देश दिए.

डीजीपी ने अधिकारियों संग की बैठक: बता दें कि सासाराम में पिछले कुछ दिनों से हो रहे उपद्रव के बाद बिहार के डीजीपी आरएस भट्ठी सासाराम पहुंचे थे. उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को कई निर्देश दिए. शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा, रोहतास के एसपी विनीत कुमार, डीएम धर्मेंद्र कुमार के अलावे अन्य अधिकारियों ने उन्हें पूरे वस्तुस्थिति की जानकारी दी.

हिंसा प्रभावित इलाकों में लोगों से की बात: डीजीपी ने हिंसा प्रभावित शह जलाल पीर, कादरगंज, मोची टोला, शाहजुमा मोहल्ला, कर्बला मस्जिद सहित विभिन्न जगहों का जायजा लिया और बाद में समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए. क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद डीजीपी ने बताया कि सासाराम में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है. किसी भी असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. कानून पूरी ताकत के साथ उनसे निपटेगा.

"सासाराम में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है. किसी भी असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. कानून पूरी ताकत के साथ उनसे निपटेगा."- आरएस भट्टी, डीजीपी, बिहार

Last Updated : Apr 5, 2023, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.