ETV Bharat / state

'पिताजी की यादें मुझसे कोई भी छीन नहीं सकता', चाचा पर भतीजे का जोरदार हमला - CHIRAG PASWAN

चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिताजी की यादें मुझसे कोई भी छीन नहीं सकता.

CHIRAG PASWAN
चिराग पासवान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2024, 7:10 AM IST

पटना: राजधानी पटना स्थित लोक जनशक्ति पार्टी का पुराना कार्यालय वापस मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसको लेकर अपने चाचा पशुपति कुमार पारस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मेरे पिताजी की यादें 1-व्हीलर रोड पटना कार्यालय से जुड़ी हुई थीं. वो यादें कोई भी मुझसे छीन नहीं सकता.

कार्यालय को लेकर चिराग भावुक: एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने कहा कि पिछले तीन साल से बिना कार्यालय के हमलोग कार्य कर रहे थे. जिस तरीके से आज से तीन साल पहले अचानक सबकुछ घटित हुआ, वैसे में मुझे तो मौका भी नहीं मिला कि जहां से मैंने राजनीति की शुरूआत की, उस कार्यालय को आखिरी बार देख सकूं.

CHIRAG PASWAN
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)

"मेरे पिताजी की यादें 1-व्हीलर रोड पटना कार्यालय से जुड़ी हुई थीं. वो यादें कोई भी मुझसे छीन नहीं सकता. वो यादें कल भी थीं, आज भी हैं. मैं मानता हूं कि मेरे पिता का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है, जिससे मुझे हर परिस्थिति से लड़ने का और हर परिस्थिति से पार पाने का मौका मिला."- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

CHIRAG PASWAN
चिराग पासवान का चाचा पर हमला (ETV Bharat)

चाचा पर चिराग का निशाना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरएलजेपी अध्यक्ष और अपने चाचा पशुपति कुमार पारस का नाम लिए बगैर उन पर उनके पिता की यादें यानी पार्टी दफ्तर छीनने का आराप लगाया. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कभी कोई शिकायत मुझे किसी बात की नहीं रही. हां, इतना जरूर है कि मेरे नेता और मेरे पिता की यादें यहां से जुड़ी हुई हैं. खुशी है कि अब हमें हमारा अपना कार्यालय वापस मिल गया है.

ये भी पढ़ें:

चिराग को वापस मिला पिता का पार्टी कार्यालय, चाचा पारस के खाली करने के बाद नारियल तोड़कर किया प्रवेश

पशुपति पारस को पार्टी कार्यालय खाली करने का नोटिस, कभी चिराग से खाली करवाया गया था बंगला...संयोग या कुछ और - RLJP office allotment cancelled

पारस को आवंटित भवन छीनकर चिराग की पार्टी को देने के बाद बोले मंत्री- 'कोई राजनीति नहीं...सब नियम के तहत हो रहा' - LJP R Office

पटना: राजधानी पटना स्थित लोक जनशक्ति पार्टी का पुराना कार्यालय वापस मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसको लेकर अपने चाचा पशुपति कुमार पारस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मेरे पिताजी की यादें 1-व्हीलर रोड पटना कार्यालय से जुड़ी हुई थीं. वो यादें कोई भी मुझसे छीन नहीं सकता.

कार्यालय को लेकर चिराग भावुक: एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने कहा कि पिछले तीन साल से बिना कार्यालय के हमलोग कार्य कर रहे थे. जिस तरीके से आज से तीन साल पहले अचानक सबकुछ घटित हुआ, वैसे में मुझे तो मौका भी नहीं मिला कि जहां से मैंने राजनीति की शुरूआत की, उस कार्यालय को आखिरी बार देख सकूं.

CHIRAG PASWAN
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)

"मेरे पिताजी की यादें 1-व्हीलर रोड पटना कार्यालय से जुड़ी हुई थीं. वो यादें कोई भी मुझसे छीन नहीं सकता. वो यादें कल भी थीं, आज भी हैं. मैं मानता हूं कि मेरे पिता का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है, जिससे मुझे हर परिस्थिति से लड़ने का और हर परिस्थिति से पार पाने का मौका मिला."- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

CHIRAG PASWAN
चिराग पासवान का चाचा पर हमला (ETV Bharat)

चाचा पर चिराग का निशाना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरएलजेपी अध्यक्ष और अपने चाचा पशुपति कुमार पारस का नाम लिए बगैर उन पर उनके पिता की यादें यानी पार्टी दफ्तर छीनने का आराप लगाया. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कभी कोई शिकायत मुझे किसी बात की नहीं रही. हां, इतना जरूर है कि मेरे नेता और मेरे पिता की यादें यहां से जुड़ी हुई हैं. खुशी है कि अब हमें हमारा अपना कार्यालय वापस मिल गया है.

ये भी पढ़ें:

चिराग को वापस मिला पिता का पार्टी कार्यालय, चाचा पारस के खाली करने के बाद नारियल तोड़कर किया प्रवेश

पशुपति पारस को पार्टी कार्यालय खाली करने का नोटिस, कभी चिराग से खाली करवाया गया था बंगला...संयोग या कुछ और - RLJP office allotment cancelled

पारस को आवंटित भवन छीनकर चिराग की पार्टी को देने के बाद बोले मंत्री- 'कोई राजनीति नहीं...सब नियम के तहत हो रहा' - LJP R Office

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.