ETV Bharat / state

रोहतास: तुतला भवानी मंदिर में दर्शन करने आए 70 श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में फंसे

वहां मौजूद लोग और मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं की मदद से जलप्रपात में फंसे लोगों को निकाला गया.

रोहतास
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 9:35 PM IST

रोहतास: प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. इससे कहीं शहरों के लोग जलजमाव से परेशान हैं, तो कहीं किसानों के चेहरे पर खुशी है. वहीं, जिले के कैमूर पहाड़ी पर मंदिर में दर्शन करने आएं सैकड़ों श्रद्धालु जलप्रपात के तेज बहाव में फंस गए. काफी मुश्किलों के बाद एक दूसरे की मदद से श्रद्धालुओं की जान बच सकी.

दरअसल, जिले के कैमूर पहाड़ी पर स्थित तुतला भवानी मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करने आते हैं. यहां एक विशाल जलप्रपात भी है. इस जलप्रपात में लोग श्रद्धा से डुबकी लगाते हैं. यहां लगभग 70 श्रद्धालु दर्शन करने आए थे. बरसात के मौसम में श्रद्धालुओं के नहाने के दौरान इस जलप्रपात के पानी का बहाव तेज गया. इससे पानी बहाव में कई श्रद्धालु फंस गए.

स्थानीय युवक का बयान

सभी को सुरक्षित निकाला गया
वहीं, वहां मौजूद लोग और मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं की मदद से जलप्रपात में फंसे लोगों को निकाला गया. लोगों ने इस दौरान मानव श्रृंखला बनाकर महिलाओं और बच्चों को पहले जलप्रपात से निकाला. इसके बाद सभी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया. बरसात के मौसम में इस जलप्रपात में बहाव तेज हो जाता है.

रोहतास: प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. इससे कहीं शहरों के लोग जलजमाव से परेशान हैं, तो कहीं किसानों के चेहरे पर खुशी है. वहीं, जिले के कैमूर पहाड़ी पर मंदिर में दर्शन करने आएं सैकड़ों श्रद्धालु जलप्रपात के तेज बहाव में फंस गए. काफी मुश्किलों के बाद एक दूसरे की मदद से श्रद्धालुओं की जान बच सकी.

दरअसल, जिले के कैमूर पहाड़ी पर स्थित तुतला भवानी मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करने आते हैं. यहां एक विशाल जलप्रपात भी है. इस जलप्रपात में लोग श्रद्धा से डुबकी लगाते हैं. यहां लगभग 70 श्रद्धालु दर्शन करने आए थे. बरसात के मौसम में श्रद्धालुओं के नहाने के दौरान इस जलप्रपात के पानी का बहाव तेज गया. इससे पानी बहाव में कई श्रद्धालु फंस गए.

स्थानीय युवक का बयान

सभी को सुरक्षित निकाला गया
वहीं, वहां मौजूद लोग और मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं की मदद से जलप्रपात में फंसे लोगों को निकाला गया. लोगों ने इस दौरान मानव श्रृंखला बनाकर महिलाओं और बच्चों को पहले जलप्रपात से निकाला. इसके बाद सभी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया. बरसात के मौसम में इस जलप्रपात में बहाव तेज हो जाता है.



---------- Forwarded message ---------
From: ravi kumar <ravidos2012@gmail.com>
Date: Mon, Jul 8, 2019 at 5:33 PM
Subject: सासाराम / रवि कुमार / रोहतास में बारिश के पानी का कहर तुतला भवानी में आई बाढ़ में 80 लोग फंसे
To: <brinput@etvbharat.com>


आज रोहतास जिला में कैमूर पहाड़ी पर स्थित तुतला भवानी मंदिर के पास झरना में 70 से अधिक लोग तब फंस जब वह नहाने गये थे किसी तरह स्थानीय लोगो ने मानव श्रृंखला बना कर उन्हें बाहर  निकाला तब जाकर जान बची

बताते चले कि पिछले साल भी इसी तरह से तेज झरना के पानी में कुछ लोग फंस गए थे, तो कमिटी के लोगो ने रेस्क्यू करके निकाला था। इस बार भी कैमूर पहाड़ी पर हुए तेज बारिश से तुतला भवानी के पास गिर रहे झरना में काफी तेज बहाव होने लगा। झरना में नहा रहे लोग कुछ देर के लिए बुरी तरह फंस गए  लेकिन स्थानीय लोगों के प्रयास से हाथ में हाथ जोड़कर मानव श्रृंखला बनाते हुए महिलाएं तथा बच्चों को झरना के तेज धार से निकाला जा सका। जिसमें स्थानीय तुतला भवानी मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भी सराहनीय भूमिका निभाई

बाईट - स्थानीय युवक 

 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.