रोहतास: जिले में हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड ने एक मजदूर की जान ले ली. घटना शिवसागर थाना इलाके के डुमरी की है. दरअसल खेत में काम करने वाले मजदूर की ठंड लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान डुमरी गांव के ही मजदुर महावीर प्रसाद के रूप में हुई है.
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
घटना के बारे में बताया जाता है कि वह खेत में काम करने गया था. इसी दौरान वो अचानक गिर पड़ा. स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मुखिया और अन्य ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया.
ये भी पढ़ें: pk के बयान पर सुशील मोदी का तंज- उन्हें अपने धंधे की चिंता, देश की नहीं
परिवार में मचा कोहराम
गांव के मुखिया ने बताया कि ठंड के कारण दो-तीन दिन से महावीर परेशान थे. ठंड लगने से ही महावीर की मौत हुई है. वह अपने घर से खेत में मजदूरी करने गए थे. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.