रोहतास: बिहार के रोहतास में आज एक अधेड़ शख्स का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के मुताबिक दरिगाव थाना क्षेत्र के बेलाढ़ी पुल के पास से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक का नाम अनवर मियां था, जो संझौली के रहने वाले जब्बार मियां का पुत्र था.
पढ़ें- Rohtas Crime News: पहले से विवाद में युवक की हत्या, परिजन बोले- "मर्डर के बदले मर्डर"
रोहतास में चार दिन से लापता शख्स का मिला शव: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सासाराम के एक निजी क्लीनिक में अनवर मियां भर्ती थे, जहां उनके हाइड्रोसील का ऑपरेशन हुआ था. लेकिन अचानक अस्पताल से छुट्टी लेकर वह निकल गए. लेकिन अनवर मियां अपने घर नहीं पहुंचे. वहीं किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की पर उनका 4 दिनों तक पता नहीं चला.
"अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन छुट्टी लेकर चले गए थे. उसके बाद से उनका पता नहीं चल सका. चार दिन बाद उनकी बेलाढ़ी पुल के पास से लाश मिली है. हमें शक है कि उनकी हत्या की गई है."- सद्दाम हुसैन, मृतक के परिजन
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका: इधर 55 वर्षीय अनवर का 4 दिन के बाद शव दरिगांव सहायक थाना क्षेत्र के बेलाढी पुल के पास से बरामद हुआ. लोगों ने शव मिलने की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन बदहवास से भागे भागे घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी गई. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. मौके पर पहुंची दरिगाव सहायक थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उधर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहने की बात कह रही है.
"बेलाढ़ी पुल के समीप से एक अधेड़ शख्स का शव बरामद किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है."- थानाध्यक्ष दरिगांव सहायक थाना