रोहतासः जिले में तालाब से एक 35 वर्षीय शख्स का शव बरामद किया गया है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है.
शव की पहचान करगहर थाना क्षेत्र के तोड़नी गांव निवासी अरुण कुमार राय के रूप में हुई है. दरअसल अरुण कुमार 23 जनवरी से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी परिजनों को उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. फिर शुक्रवार को पुलिस ने एक तालाब से उसका शव बरामद किया.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि हत्या के बाद शव को जलाने की भी कोशिश की गई है. मृतक के शरीर पर कपड़े भी क्षत-विक्षत मिले हैं. परिजनों ने आशंका जताई है कि अरुण कुमार का जिन लोगों के साथ उठना-बैठना था, हत्या में उन्हीं लोगों का हाथ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.