रोहतास: जिले के काराकाट में संदिग्ध अवस्था में किराना दुकानदार का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गांव के ही किराना दुकानदार लाल मोहर सिंह के रूप में हुई.
क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि शनिवार शाम से ही लाल मोहर घर नहीं लौटा था. रविवार अहले गांव में शोर हुआ कि गांव के बाहर किसी का शव पड़ा है. ग्रामीण जब शव को देखने गए, तो पाया कि वो लाल मोहर का शव है. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, परिजन इस मामले पर कुछ भी नहीं बता रहे हैं. वहीं, पुलिस का मानना है कि यह साफतौर से हत्या का मामला प्रतीत होता है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
यह भी पढ़ें- वायरल वीडियो: प्यार में डूबे युवक का मुड़वा दिया गया सिर, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई