रोहतास: लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Mahaparv 2021) की तैयारियां डेहरी अनुमंडल में जारी है. गुरुवार को डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ नवजोत सिम्मी ने संयुक्त रूप से विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने खतरनाक छठ घाटों को चिह्नित कर प्रतिबंधित करने का आदेश दिया. साथ ही शेष सभी घाटों पर अधूरे कामों को समय से पूरा करने का आदेश दिया.
इन्हें भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: ईटीवी भारत से बोले पटना DM- छठे चरण के मतदान में हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर
चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ नवजोत सिम्मी ने डेहरी के एनीकट स्थित हनुमानी घाट, सुधा फैक्ट्री के समीप छठ घाट, बालगोविंद बिगहा घाट, शिवगंज घाट सहित दर्जनों घाटों का अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.
इन्हें भी पढ़ें- पटना: राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से अब छठे चरण की तैयारी, कल दो जगह पुनर्मतदान
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को खतरनाक छठ घाटों को चिह्नित कर प्रतिबंध के संबंध में जानकारी लगाने का आदेश दिया. साथ ही सुरक्षित घाटों पर साफ-सफाई और बैरिकेडिंग लगाने का आदेश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने पर्व के दौरान प्रत्येक घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था करने का आदेश दिया ताकि किसा भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
एसडीएम समीर सौरभ ने बताया कि छठ पूजा को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील चार घाट चयनित किये गये हैं, जहां पूजा की मनाही है. साथ ही खतरनाक घाटों को पूरी तरह से बंद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ घाटों पर जहां व्रतियों को उतरने में परेशानी होगी वहां मिट्टी डालकर ठीक करने के निर्देश नगर परिषद को दे दिया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि छठ पूजा के दौरान प्रत्येक छठ घाट पर गोताखोरों की भी तैनाती स्थानीय प्रशासन की तरफ से की जाएगी ताकि किसी भी तरह के हादसे से निपटा जा सके. वहीं सोन नदी में इंद्रपुरी डैम से पानी छोड़े जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिया गया है. निरीक्षण के दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता श्वेता मिश्रा, बीडीओ पुरूषोत्तम त्रिवेदी, इओ कुमार ऋत्विक सहित नप के अधिकारी मौजूद थे.