ETV Bharat / state

VIDEO: रोहतास में मूसलाधार बारिश के बाद दिखा महादेव खो वाटरफॉल का रौद्र रूप - Mahadev Kho Waterfall

कैमूर पहाड़ी पर हुई मूसलाधार बारिश के बाद महादेव खोह के पास गिरने वाले वाटरफॉल का दृश्य इतना रौद्र हो गया कि वहां मौजूद लोग घबरा कर भागने लगे. वीडियो में आप भी देखें वाटरफॉल में बहती पानी की तेज धारा...

महादेव खो वाटरफॉल
महादेव खो वाटरफॉल
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 10:45 AM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain In Rohtas) के बाद नौहटा में स्थित महादेव खोह में जलप्रलय (Danger Flow Of Mahadev Kho Waterfall In Rohtas) की तरह दृश्य देखने को मिला. दरअसल कैमूर पहाड़ी पर हुए मूसलाधार बारिश के बाद महादेव खोह के पास गिरने वाले जलप्रपात में अचानक इतना तेज पानी आया कि आसपास के दुकानदार ही नहीं पूजा अर्चना करने आए लोग भी भाग खड़े हुए. वीडियो में आप वाटरफॉल का रौद्र रूप साफ तौर से देख सकते हैं.

ये भी पढे़ंः नवादा : भारी बारिश से ककोलत जल प्रपात पानी में डूबा, बाढ़ जैसे हालात

महादेव खो वाटरफॉल का रौद्र रूप

दृश्य देखकर कर भागने लोगः दरअसल रोहतास के पहाड़ी इलाकों में दो घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद महादेव खोह के पास जलप्रलय का दृश्य देखने को मिला. वाटरफॉल में पानी की तेज धारा बहने लगी. जिससे देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए और स्थान को खाली कर दिया. यहां मौजूद लोग बताते हैं कि महादेव खोह के पास मानसून के समय सुंदर जलप्रपात देखने को मिलता है. वही झरना बरसात के मौसम में अत्यंत आकर्षक होता है और पर्यटकों को लुभाता भी है. लेकिन मुसलाधार बारिश के कारण इस जलप्रपात ने रौद्र रूप धारण कर लिया.

"देखने में ऐसा लगता है कि जैसे मानो पानी की धार सब कुछ अपने साथ बहा ले जाएगी. पानी का दबाव इतना देखने को मिल रहा है कि मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़िया भी डूब गई हैं. पहले ऐसा कभी नहीं देखा. यह झरना तो बरसात के मौसम में अत्यंत आकर्षक दिखता है"- प्रत्यक्षदर्शी

पिकनिक मनाने भी आते हैं लोगः बता दें कि महादेव खोह का जलप्रपात मई महीने से ही प्रारंभ हो चुका है. सावन महीने के शुरू होते ही यहां झरने को देखने के लिए सैलानियों का आवागमन बढ़ जाता है. कई लोग यहां अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने भी आते हैं. बहरहाल वीडियो में आप खुद ही देखिए इस महादेव खो के वाटरफॉल के रौद्र रूप जो आज से पहले किसी ने नहीं देखा.

ये भी पढ़ेंः बिहार में व्रजपात का कहर जारी, 24 घंटे में 23 लोगों की मौत

रोहतासः बिहार के रोहतास में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain In Rohtas) के बाद नौहटा में स्थित महादेव खोह में जलप्रलय (Danger Flow Of Mahadev Kho Waterfall In Rohtas) की तरह दृश्य देखने को मिला. दरअसल कैमूर पहाड़ी पर हुए मूसलाधार बारिश के बाद महादेव खोह के पास गिरने वाले जलप्रपात में अचानक इतना तेज पानी आया कि आसपास के दुकानदार ही नहीं पूजा अर्चना करने आए लोग भी भाग खड़े हुए. वीडियो में आप वाटरफॉल का रौद्र रूप साफ तौर से देख सकते हैं.

ये भी पढे़ंः नवादा : भारी बारिश से ककोलत जल प्रपात पानी में डूबा, बाढ़ जैसे हालात

महादेव खो वाटरफॉल का रौद्र रूप

दृश्य देखकर कर भागने लोगः दरअसल रोहतास के पहाड़ी इलाकों में दो घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद महादेव खोह के पास जलप्रलय का दृश्य देखने को मिला. वाटरफॉल में पानी की तेज धारा बहने लगी. जिससे देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए और स्थान को खाली कर दिया. यहां मौजूद लोग बताते हैं कि महादेव खोह के पास मानसून के समय सुंदर जलप्रपात देखने को मिलता है. वही झरना बरसात के मौसम में अत्यंत आकर्षक होता है और पर्यटकों को लुभाता भी है. लेकिन मुसलाधार बारिश के कारण इस जलप्रपात ने रौद्र रूप धारण कर लिया.

"देखने में ऐसा लगता है कि जैसे मानो पानी की धार सब कुछ अपने साथ बहा ले जाएगी. पानी का दबाव इतना देखने को मिल रहा है कि मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़िया भी डूब गई हैं. पहले ऐसा कभी नहीं देखा. यह झरना तो बरसात के मौसम में अत्यंत आकर्षक दिखता है"- प्रत्यक्षदर्शी

पिकनिक मनाने भी आते हैं लोगः बता दें कि महादेव खोह का जलप्रपात मई महीने से ही प्रारंभ हो चुका है. सावन महीने के शुरू होते ही यहां झरने को देखने के लिए सैलानियों का आवागमन बढ़ जाता है. कई लोग यहां अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने भी आते हैं. बहरहाल वीडियो में आप खुद ही देखिए इस महादेव खो के वाटरफॉल के रौद्र रूप जो आज से पहले किसी ने नहीं देखा.

ये भी पढ़ेंः बिहार में व्रजपात का कहर जारी, 24 घंटे में 23 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.