ETV Bharat / state

रोहतास में पेट्रोल पंप मालिक की हत्या, अपराधियों ने राहुल के सीने में मारी 3 गोली, देखते रह गए पिता - Petrol pump owner murdered in Rohtas

कोचस स्थित पेट्रोल पंप से कैश लेकर बैंक जाने के दौरान पेट्रोल पंप मालिक राहुल कुमार से अपराधियों ने नकद लूटने का प्रयास किया. जिसका विरोध किए जाने पर उन्हें अपराधियों ने गोली मार दी.

Petrol pump owner murdered in Rohtas
Petrol pump owner murdered in Rohtas
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 7:43 PM IST

रोहतास: रोहतास जिला में अपराधियों का बोला बाला है. जहां अपराधियों को पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला कोचस का है. यहां पर पेट्रोल पंप से कैश लेकर बैंक जाने के दौरान पेट्रोल पंप मालिक से अपराधियों ने नकद लूटने का प्रयास किया. जिसका विरोध किए जाने पर सीने में 3 गोली मार दी. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही पेट्रोल पंप मालिक राहुल कुमार कुशवाहा की मौत हो गई.

दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक को उतारा मौत के घाट
घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो चुका है. ताबड़तोड़ शटर बंद करते हुए स्थानीय दुकानदारों ने बाजार को बंद कर दिया है. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी गई है. इस घटना में राहुल के पिता गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि राहुल पिता के सामने ही दम तोड़ दिया और पिता देखते रह गए.

दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक को उतारा मौत के घाट

वहीं इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में भी जुटी हुई है. इधर वारदात से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

rohtas crime latest news
स्थानीय दुकानदारों ने बाजार को बंद कर दिया

अपराधी दे रहे पुलिस को खुली चुनौती
काराकाट के जोरावरपुर पुल के पास रिटायर्ड फौजी की लूट के दौरान हुई हत्या मामले में घटनास्थल पर बरामद बाइक के आधार पर भले ही रोहतास पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन रोहतास पुलिस का कद अपराधियों के सामने उस समय बौना साबित होता है जब चर्चा होती है कि इस मामले का मास्टरमाइंड अपराधी अशोक यादव आज भी पुलिस पकड़ से कोसों दूर है. जबकि अशोक यादव के खिलाफ बिक्रमगंज अनुमंडल के थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

रोहतास: रोहतास जिला में अपराधियों का बोला बाला है. जहां अपराधियों को पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला कोचस का है. यहां पर पेट्रोल पंप से कैश लेकर बैंक जाने के दौरान पेट्रोल पंप मालिक से अपराधियों ने नकद लूटने का प्रयास किया. जिसका विरोध किए जाने पर सीने में 3 गोली मार दी. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही पेट्रोल पंप मालिक राहुल कुमार कुशवाहा की मौत हो गई.

दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक को उतारा मौत के घाट
घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो चुका है. ताबड़तोड़ शटर बंद करते हुए स्थानीय दुकानदारों ने बाजार को बंद कर दिया है. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी गई है. इस घटना में राहुल के पिता गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि राहुल पिता के सामने ही दम तोड़ दिया और पिता देखते रह गए.

दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक को उतारा मौत के घाट

वहीं इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में भी जुटी हुई है. इधर वारदात से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

rohtas crime latest news
स्थानीय दुकानदारों ने बाजार को बंद कर दिया

अपराधी दे रहे पुलिस को खुली चुनौती
काराकाट के जोरावरपुर पुल के पास रिटायर्ड फौजी की लूट के दौरान हुई हत्या मामले में घटनास्थल पर बरामद बाइक के आधार पर भले ही रोहतास पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन रोहतास पुलिस का कद अपराधियों के सामने उस समय बौना साबित होता है जब चर्चा होती है कि इस मामले का मास्टरमाइंड अपराधी अशोक यादव आज भी पुलिस पकड़ से कोसों दूर है. जबकि अशोक यादव के खिलाफ बिक्रमगंज अनुमंडल के थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Dec 14, 2020, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.