रोहतास: रोहतास जिला में अपराधियों का बोला बाला है. जहां अपराधियों को पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला कोचस का है. यहां पर पेट्रोल पंप से कैश लेकर बैंक जाने के दौरान पेट्रोल पंप मालिक से अपराधियों ने नकद लूटने का प्रयास किया. जिसका विरोध किए जाने पर सीने में 3 गोली मार दी. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही पेट्रोल पंप मालिक राहुल कुमार कुशवाहा की मौत हो गई.
दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक को उतारा मौत के घाट
घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो चुका है. ताबड़तोड़ शटर बंद करते हुए स्थानीय दुकानदारों ने बाजार को बंद कर दिया है. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी गई है. इस घटना में राहुल के पिता गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि राहुल पिता के सामने ही दम तोड़ दिया और पिता देखते रह गए.
वहीं इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में भी जुटी हुई है. इधर वारदात से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
अपराधी दे रहे पुलिस को खुली चुनौती
काराकाट के जोरावरपुर पुल के पास रिटायर्ड फौजी की लूट के दौरान हुई हत्या मामले में घटनास्थल पर बरामद बाइक के आधार पर भले ही रोहतास पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन रोहतास पुलिस का कद अपराधियों के सामने उस समय बौना साबित होता है जब चर्चा होती है कि इस मामले का मास्टरमाइंड अपराधी अशोक यादव आज भी पुलिस पकड़ से कोसों दूर है. जबकि अशोक यादव के खिलाफ बिक्रमगंज अनुमंडल के थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.