रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक बार फिर से गोलियों की गूंज (Firing In Rohtas) सुनाई पड़ी है. यहां के शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदनपुरा पिपरी गांव में आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई. गोली युवक के बांह में लगी है. आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले बिहार में खूनी खेल, रोहतास में उपसरपंच की गोली मारकर हत्या
घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. वहीं मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों के मुताबिक पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी गई है. बताया जाता है कि घायल युवक गोल्डन कुमार चंदनपुरा पिपरी गांव निवासी राजेंद्र सिंह का बेटा है. उसका इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में जारी है.
डॉक्टरों की मानें तो गोल्डन कुमार की स्थिति चिंता से बाहर है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विमलेंदु कुमार ने बताया कि युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- बचपन के प्यार से की शादी तो घर वाले बने दुश्मन, लड़की बोली- परिवार वाले कराना चाहते थे गन्दा काम
बता दें कि तीन दिन पहले ही बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने करवंदिया पंचायत के उप सरपंच की गोली मारकर हत्या ( Murder In Rohtas ) कर दी थी और फरार हो गए थी. घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के तेनुआ बोरिंग के पास की थी.
बताया जाता है कि डेहरी के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सुपा बिगहा गांव में बाइक सवार तीन अपराधियों ने सासाराम के करवंदिया पंचायत के उपसरपंच रामनाथ शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों के मुताबिक रामनाथ शर्मा अपनी पत्नी के साथ एक रिश्तेदार के यहां से बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.