रोहतासः बिहार के रोहतास सदर अस्पताल में चोरी (Theft in Rohtas Sadar Hospital) का मामल सामने आया है. केबल तार चुराने के आरोप में अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने एक युवक को पकड़ लिया और उसे अस्पताल परिसर स्थित पेड़ में बांध दिया. आरोपी को तकरीबन डेढ़ घंटे तक पेड़ से ही बांधे रखा. युवक बार-बार गुहार लगा रहा था कि उसने कुछ नहीं किया, वह निर्दोष है, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी.
यह भी पढ़ेंः Gopalganj News: चोरी के लग्जरी तीन गाड़ियों के साथ चार गिरफ्तार, वाहनों को दिल्ली से मणिपुर ले जा रहे थे
पूछताछ कर रही है पुलिसः मामला नगर थानाक्षेत्र के सदर अस्पताल परिसर का है. बुधवार को अस्पताल के गार्ड ने युवक को पकड़ा, जिसकी पहचान रूपेश कुमार के रूप हुई है, जो नोखा थानाक्षेत्र के नौडीहा निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र बताया जा रहा है. अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिससे पूलिस पूछताछ कर रही है. इस दौरान युवक बार-बार बोल रहा था कि उसने कोई चोरी नहीं की.
"हम तार नहीं लिए हैं. जो भी लिखवाना है लिखवा लीजिए. हम नहीं लिए हैं. मेरे साथ जो था हम उसे नहीं पहचानते हैं. हम झूठ नहीं बोल रहे हैं. हमसे पहले कोई और आया और उठाकर ले गया. हम निर्दोष हैं." - रूपेश कुमार, आरोपी युवक
एक युवक हो गया फरारः इधर, सुरक्षा इंचार्ज ने आरोप लगाया है कि युवक पार्किंग एरिया से केबल तार चुरा रहा था. इस दौरान सुरक्षा गार्ड की उस पर नजर पड़ी. हल्ला करने के बाद एक चोर भागने में सफल रहा, जबकि रूपेश कुमार को उसने पकड़ लिया. गार्ड ने उसे तत्काल पेड़ से बांधकर पुलिस को इसकी सूचना दी.
"दो युवक चोरी कर रहा था. हल्ला करने पर एक फरार हो गया. एक युवक को पकड़ा गया है, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है." -कैप्टन अलखदेव ओझा, सुरक्षा इंचार्ज