ETV Bharat / state

Bihar News: मुर्दों का घर भी सुरक्षित नहीं, सासाराम में टूटे हुए कब्र के अंदर से मिली देसी शराब

शराबबंदी वाले बिहार में शराब छुपाने के लिए तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. टैंकर से लेकर तहखाने तक में, तालाब से लेकर कुएं तक में शराब की बोतलें छुपाई जाने की खबरें सामने आ चुकी हैं. अब मुर्दों का घर भी सुरक्षित नहीं है. मामला सासाराम का है जहां कब्र में बोरी में भरकर शराब के पाउच छुपाए गए थे.

Liquor recovered from broken grave in bihar
Liquor recovered from broken grave in bihar
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 6:32 PM IST

बिहार में कब्र से बरामद शराब

रोहतास: बिहार के रोहतास के सासाराम में कब्र से भी शराब निकल रही है. यहां एक कब्र में शराब छुपाकर रखी गई थी. शव दफनाने आए लोगों की नजर इस कब्र में पड़ी जिसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

पढ़ें- एलपीजी गैस कंटेनर के अंदर छुपाकर रखी गई थी 234 कार्टन शराब, उत्पाद विभाग ने पकड़ा

सासाराम में पुरानी कब्र से शराब बरामद: जिला मुख्यालय सासाराम में अब कब्र में माफिया शराब छुपा कर रख रहे हैं. यहां कब्रिस्तान के कब्र से भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है, जिसके बाद देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

शराब तस्करों की करतूत: बताया जाता है कि सासाराम के दरिगाव थाना क्षेत्र के कादिरगंज में अलावल खान के मकबरा के पास स्थित कब्रिस्तान के कब्र से देसी शराब बरामद हुए हैं. साथ ही शराब बनाने का उपकरण एवं अन्य सामान भी मिले हैं. शराब माफियाओं ने अब कब्रगाह को भी अपना शराब छिपाने का ठिकाना बना दिया है.

शव दफनाने आए लोगों की पड़ी नजर: बड़ी बात यह है कि पुराने कब्र को शराब छुपाने की जगह बनाई जा रही है. आज जब कब्रिस्तान में कुछ लोग मैयत लेकर पहुंचे तो पाया कि एक पुराने कब्र में कुछ सामान पड़ा हुआ है. जब लोगों ने बोरा को खोल कर देखा तो अचंभित हो गए. कब्र के भीतर बोरे में भरकर देसी शराब रखे गए थे.

स्थानीय लोगों ने कही ये बात: वहीं लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची दरिगाव थाना की पुलिस ने बोरे में बंद कर रखी देसी शराब बरामद कर लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास कुछ लोग शराब बनाने तथा बेचने का काम करते हैं. ये उन्हीं लोगों की करतूत है.

"कब्रिस्तान जैसे पवित्र जगहों को भी शराब माफिया अपने शराब रखने के गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है." - स्थानीय निवासी

"शराब की खेप बरामद की गई है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."- दरिगांव थानाध्यक्ष

"आज हम लोग शव को दफनाने के लिए गढ़वा तलाब कब्रिस्तान में आए थे. तभी देखा कि कब्र को खोदकर अंदर शराब रखी हुई है. पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची. कब्र से शराब मिलना काफी दुखदायक है. शराब माफियाओं को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें."- बबलू, स्थानीय निवासी

पढ़ें- पटना: तहखाने में छुपाकर रखी गई थी शराब, पुलिस ने छापेमारी कर किया जब्त, कारोबारी की तलाश

पढ़ें- मुजफ्फरपुर: कचरे की आड़ में छुपाकर लाई जा रही थी शराब, पुलिस ने किया जब्त

बिहार में कब्र से बरामद शराब

रोहतास: बिहार के रोहतास के सासाराम में कब्र से भी शराब निकल रही है. यहां एक कब्र में शराब छुपाकर रखी गई थी. शव दफनाने आए लोगों की नजर इस कब्र में पड़ी जिसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

पढ़ें- एलपीजी गैस कंटेनर के अंदर छुपाकर रखी गई थी 234 कार्टन शराब, उत्पाद विभाग ने पकड़ा

सासाराम में पुरानी कब्र से शराब बरामद: जिला मुख्यालय सासाराम में अब कब्र में माफिया शराब छुपा कर रख रहे हैं. यहां कब्रिस्तान के कब्र से भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है, जिसके बाद देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

शराब तस्करों की करतूत: बताया जाता है कि सासाराम के दरिगाव थाना क्षेत्र के कादिरगंज में अलावल खान के मकबरा के पास स्थित कब्रिस्तान के कब्र से देसी शराब बरामद हुए हैं. साथ ही शराब बनाने का उपकरण एवं अन्य सामान भी मिले हैं. शराब माफियाओं ने अब कब्रगाह को भी अपना शराब छिपाने का ठिकाना बना दिया है.

शव दफनाने आए लोगों की पड़ी नजर: बड़ी बात यह है कि पुराने कब्र को शराब छुपाने की जगह बनाई जा रही है. आज जब कब्रिस्तान में कुछ लोग मैयत लेकर पहुंचे तो पाया कि एक पुराने कब्र में कुछ सामान पड़ा हुआ है. जब लोगों ने बोरा को खोल कर देखा तो अचंभित हो गए. कब्र के भीतर बोरे में भरकर देसी शराब रखे गए थे.

स्थानीय लोगों ने कही ये बात: वहीं लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची दरिगाव थाना की पुलिस ने बोरे में बंद कर रखी देसी शराब बरामद कर लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास कुछ लोग शराब बनाने तथा बेचने का काम करते हैं. ये उन्हीं लोगों की करतूत है.

"कब्रिस्तान जैसे पवित्र जगहों को भी शराब माफिया अपने शराब रखने के गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है." - स्थानीय निवासी

"शराब की खेप बरामद की गई है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."- दरिगांव थानाध्यक्ष

"आज हम लोग शव को दफनाने के लिए गढ़वा तलाब कब्रिस्तान में आए थे. तभी देखा कि कब्र को खोदकर अंदर शराब रखी हुई है. पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची. कब्र से शराब मिलना काफी दुखदायक है. शराब माफियाओं को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें."- बबलू, स्थानीय निवासी

पढ़ें- पटना: तहखाने में छुपाकर रखी गई थी शराब, पुलिस ने छापेमारी कर किया जब्त, कारोबारी की तलाश

पढ़ें- मुजफ्फरपुर: कचरे की आड़ में छुपाकर लाई जा रही थी शराब, पुलिस ने किया जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.