ETV Bharat / state

Rohtas Crime News: जमीन के झगड़े में धान के खेत में जम कर चले लाठी डंडे, देखें LIVE VIDEO

गृह विभाग के मुताबिक बिहार में हुए अपराध-हत्या के 58.74 प्रतिशत मामलों का संबंध भूमि विवाद से रहा है. जमीन से संबंधित विवाद सुलाझाने के लिए हर थाना में जनता दरबार लगाने के निर्देश हैं, फिर भी जमीन विवाद नहीं सुलझ रहा है. खेती-किसानी के समय यह विवाद उभर कर सामने आता है. सासाराम में ऐसे ही एक मामले में धान की रोपनी के समय जबरदस्त मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. पढ़ें, पूरी खबर.

सासाराम में मारपीट का वीडियो वायरल
सासाराम में मारपीट का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 10:38 PM IST

सासाराम में मारपीट का वीडियो वायरल.

सासारामः बिहार में मानसून की बारिश शुरू होते ही खेतों में धान की रोपनी शुरू हो जाती है. धान रोपनी व खेत जोतने को लेकर विवाद में लाठियां व बंदूकें चलने की कोई नई बात नहीं है. रोहतास जिले के दिनारा के योगिया गांव में जमीन के झगड़े में जमकर लाठी-डंडे चलने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि विवाद के दौरान चले लाठी डंडे के दौरान एक महिला को गंभीर रूप से चोट लगी है. लाठी डंडे से मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है.

इसे भी पढ़ेंः Rohtas News : 'घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी दुम'.. रोहतास की नंदिनी मैम की क्लास में खेल-खेल में पढ़ाई.. देखें VIDEO

मारपीट का वीडियो वायरलः वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग खेत में ही लाठी डंडे से मारपीट कर रहे हैं. मारपीट धान की रोपनी के लिए खेत तैयार करते समय का है. एक गुट दूसरे गुट की जमकर पिटाई कर रहा है. वीडियो में गाली गलौज भी किया जा रहा है. साथ ही यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कोर्ट में फैसला आने के बाद ही काम होगा. घायल महिला का नाम मीरा देवी बताया जाता है, जो यमुना प्रसाद की पत्नी हैं. यह वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

हर पांचवीं हत्या संपत्ति विवाद मेंः गृह विभाग के मुताबिक बिहार में हुए अपराध-हत्या के 58.74 प्रतिशत मामलों का संबंध भूमि विवाद से रहा है. NCEB के आंकड़ों के मुताबिक 2021 में राज्य में 1,081 हत्याओं में से 635 हत्याएं संपत्ति या जमीन विवाद में हुईं. आसान भाषा में समझें तो हर पांचवीं हत्या संपत्ति या जमीन के विवाद के कारण हुई. गृह विभाग ने एनआइसी के सहयोग से भू-समाधान पोर्टल तैयार किया है.

सासाराम में मारपीट का वीडियो वायरल.

सासारामः बिहार में मानसून की बारिश शुरू होते ही खेतों में धान की रोपनी शुरू हो जाती है. धान रोपनी व खेत जोतने को लेकर विवाद में लाठियां व बंदूकें चलने की कोई नई बात नहीं है. रोहतास जिले के दिनारा के योगिया गांव में जमीन के झगड़े में जमकर लाठी-डंडे चलने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि विवाद के दौरान चले लाठी डंडे के दौरान एक महिला को गंभीर रूप से चोट लगी है. लाठी डंडे से मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है.

इसे भी पढ़ेंः Rohtas News : 'घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी दुम'.. रोहतास की नंदिनी मैम की क्लास में खेल-खेल में पढ़ाई.. देखें VIDEO

मारपीट का वीडियो वायरलः वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग खेत में ही लाठी डंडे से मारपीट कर रहे हैं. मारपीट धान की रोपनी के लिए खेत तैयार करते समय का है. एक गुट दूसरे गुट की जमकर पिटाई कर रहा है. वीडियो में गाली गलौज भी किया जा रहा है. साथ ही यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कोर्ट में फैसला आने के बाद ही काम होगा. घायल महिला का नाम मीरा देवी बताया जाता है, जो यमुना प्रसाद की पत्नी हैं. यह वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

हर पांचवीं हत्या संपत्ति विवाद मेंः गृह विभाग के मुताबिक बिहार में हुए अपराध-हत्या के 58.74 प्रतिशत मामलों का संबंध भूमि विवाद से रहा है. NCEB के आंकड़ों के मुताबिक 2021 में राज्य में 1,081 हत्याओं में से 635 हत्याएं संपत्ति या जमीन विवाद में हुईं. आसान भाषा में समझें तो हर पांचवीं हत्या संपत्ति या जमीन के विवाद के कारण हुई. गृह विभाग ने एनआइसी के सहयोग से भू-समाधान पोर्टल तैयार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.