रोहतास : बिहार के रोहतास में बंजारी स्थित डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य गेट पर ग्रामीण कल से ही मजदूर के शव के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने मुख्य गेट पर ही शव का अंतिम संस्कार करने की चेतावनी दी है. इसके लिए लकड़ी, कफन सहित सारे सामान का बंदोबस्त भी कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Rohtas News: डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मजदूर की मौत, मुआवजे के लिए नाराज लोगों ने बीच सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
झुलसने से एक मजदूर की मौत, 2 जख्मी : बता दें कि पिछले दो सितंबर को रोहतास थाना छेत्र के बंजारी स्थित डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में साफ सफाई के दौरान साइक्लोन हादसे में झुलसने से तीन मजदूर घायल हो गए. जिसमें एक मजदूर की मौत घटना के दिन हो गई थी.
मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन : वहीं इलाज के दौरान राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में रविवार की रात को एक और मजदूर अशोक पासवान की मौत हो गई. वहीं तीसरा इलाजरत है. इसके बाद आक्रोशित मजदूर एवं स्थानीय लोगों ने रविवार की देर रात से ही फैक्ट्री के गेट पर शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा तथा नौकरी की मांग पर अड़े हैं.
"मृतक की पत्नी को जीने के लिए 25 लाख रुपया और फैक्ट्री में एक नौकरी चाहिए. इसके पति की मौत कंपनी की लापरवाही की वजह से हुई है. हमारी प्रशासन से मांग है. जब तक मांग पूरी नहीं होगी प्रदर्शन जारी रहेगा"- प्रदर्शनकारी महिला
25 लाख के मुआवजे की मांग : हालांकि ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. मौके पर एसडीएम व एसडीपीओ भी कैंप कर रहे हैं. मृतक मजदूर की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति की मौत फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई है. ऐसे में 25 लाख मुआवजा, व परिवार में से एक को फैक्ट्री में नौकरी तथा बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की जाए.
मांग पूरी न होने पर चेतावनी : बता दें कि इन तमाम मांगों को लेकर रविवार की रात से ही लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. लेकिन फिलहाल आंदोलन जारी है. बता दें कि लोगों का कहना है कि अगर आज देर शाम तक मांगे पूरी नहीं हुई तो फैक्ट्री के गेट के सामने ही मृतक मजदूर के शव का दाह संस्कार कर दिया जाएगा.