ETV Bharat / state

रोहतास में 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचा, 1.50 करोड़ की फिरौती के अपहरण कांड को दिया था अंजाम

बिहार में विभिन्न जिलों की पुलिस टॉप 10 अपराधियों की सूचि बनाकर गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने 25 हजार के इनामी उज्जवल कुमार को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Rohtas Police
Rohtas Police
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 7:36 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रोहतास पुलिस ने टॉप 10 तथा टॉप 20 की सूची जारी की है. इस सूची में शुमार अपराधियों के खिलाफ पुलिस की स्पेशल टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां टॉप टेन में शुमार 25000 के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने फिरौती के लिए अपहरण कांड को अंजाम दिया था. इसी कांड में इसकी गिरफ्तारी की गई है.

रोहतास में इनामी अपराधी गिरफ्तार : मुन्ना चौधरी का अपहरण उस वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर महरनियां प्लांट के पास अपराधियों द्वारा कर लिया गया था, जब वह महेश ढाबा के पास दूध लाने के लिए जा रहे थे. पुलिस इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी कर पहले ही जेल भेज चुकी है. शुक्रवार को एक और आरोपी उज्जवल कुमार को नगर थाने स्थित स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. यही नहीं वह जिले के टॉप 10 आरोपियों की सूची में शामिल था.

''सासाराम नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज निवासी मुन्ना चौधरी के अपहरण और डेढ़ करोड़ रुपए फिरौती की राशि मांगने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अफराधी का नाम उज्जवल कुमार है, जो पुलिस से भागे फिर रहा था. गिरफ्तार आरोपी पर सासाराम नगर थाना में कांड संख्या 787/019 शराब का एक मामला भी दर्ज है.''- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

क्या है मामला : दरअसल, साल 2022 में 8 मार्च को अपहृत को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया था. मामले के सात आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. यही नहीं अपहरण के मास्टरमाइंड फजलगंज निवासी शंकर साह उर्फ बबुआन को लालगंज में छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके पास से बाइक और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये गए थे. मतलब इस मामले में कुल नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

किस-किस की हो चुकी है गिरफ्तारी : एसपी ने बताया कि दरिगांव ओपी में दर्ज कांड संख्या 183/022 में वैशाली के सत्यम पांडेय, उत्तर प्रदेश मुगलसराय के अमित कुमार पासवान, कैमूर के बेदी कुमार पासवान, नोखा के रितेश शर्मा, सासाराम के विवेक कुमार, चंदन कुमार, आदित्य कुमार, फजलगंज निवासी शंकर कुमार उर्फ बबुआ, कैमूर के अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें :-

Top-10 में शामिल फरार अपराधी गिरफ्तार, व्यवसाई पिता-पुत्र से मांगी थी तीन करोड़ की फिरौती

सहरसा में टॉप 20 लिस्ट में शामिल फरार अभियुक्त गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

रोहतास : बिहार के रोहतास में कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रोहतास पुलिस ने टॉप 10 तथा टॉप 20 की सूची जारी की है. इस सूची में शुमार अपराधियों के खिलाफ पुलिस की स्पेशल टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां टॉप टेन में शुमार 25000 के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने फिरौती के लिए अपहरण कांड को अंजाम दिया था. इसी कांड में इसकी गिरफ्तारी की गई है.

रोहतास में इनामी अपराधी गिरफ्तार : मुन्ना चौधरी का अपहरण उस वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर महरनियां प्लांट के पास अपराधियों द्वारा कर लिया गया था, जब वह महेश ढाबा के पास दूध लाने के लिए जा रहे थे. पुलिस इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी कर पहले ही जेल भेज चुकी है. शुक्रवार को एक और आरोपी उज्जवल कुमार को नगर थाने स्थित स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. यही नहीं वह जिले के टॉप 10 आरोपियों की सूची में शामिल था.

''सासाराम नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज निवासी मुन्ना चौधरी के अपहरण और डेढ़ करोड़ रुपए फिरौती की राशि मांगने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अफराधी का नाम उज्जवल कुमार है, जो पुलिस से भागे फिर रहा था. गिरफ्तार आरोपी पर सासाराम नगर थाना में कांड संख्या 787/019 शराब का एक मामला भी दर्ज है.''- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

क्या है मामला : दरअसल, साल 2022 में 8 मार्च को अपहृत को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया था. मामले के सात आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. यही नहीं अपहरण के मास्टरमाइंड फजलगंज निवासी शंकर साह उर्फ बबुआन को लालगंज में छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके पास से बाइक और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये गए थे. मतलब इस मामले में कुल नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

किस-किस की हो चुकी है गिरफ्तारी : एसपी ने बताया कि दरिगांव ओपी में दर्ज कांड संख्या 183/022 में वैशाली के सत्यम पांडेय, उत्तर प्रदेश मुगलसराय के अमित कुमार पासवान, कैमूर के बेदी कुमार पासवान, नोखा के रितेश शर्मा, सासाराम के विवेक कुमार, चंदन कुमार, आदित्य कुमार, फजलगंज निवासी शंकर कुमार उर्फ बबुआ, कैमूर के अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें :-

Top-10 में शामिल फरार अपराधी गिरफ्तार, व्यवसाई पिता-पुत्र से मांगी थी तीन करोड़ की फिरौती

सहरसा में टॉप 20 लिस्ट में शामिल फरार अभियुक्त गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.