रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के दौरान जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. वह व्यवसायी पिता और पुत्र का अपहरण कर तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. अपहरण कांड में फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी को पुलिस की स्पेशल टीम ने धर दबोचा है. वहीं उसके पास से 20,000 नगद तथा दो एंड्रॉयड फोन भी बरामद किए गए हैं.
रोहतास में अपराधी गिरफ्तार: रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, फिरौती, बलात्कार, अपहरण एवं अन्य गंभीर कांड में फरार चल रहे अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में डेहरी की एसडीपीओ विनीता सिन्हा के नेतृत्व में डीआईयू तथा नगर थाने पुलिस की टीम ने छापेमारी अभियान चला कर अपहरण कांड में फरार चल रहे आरोपी को दरी गांव थाने क्षेत्र के खैरा गांव से गिरफ्तार किया है.
पुलिस कर रही थी तालाश: एसपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात अपराधी ने अपहरण कांड में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस कांड में शामिल 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं शेष अपराधी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है. पुलिस के हत्थे चढ़े इस अपराधी पर विभिन्न थाने में आधे दर्जन कांड दर्ज हैं. इन सभी मामलों में पुलिस इस कुख्यात को तलाश कर रही थी.
पुलिस को दे रहा था चकमा: एसपी ने बताया कि पुलिस को चकमा देकर अपराधी अपहरण की घटना के बाद अपहृत को अमरा तलाब के खंडहरनुमा मकान में रखा गया था. वहीं पुलिस को चकमा देने के लिए अशोक मास्टर ने अपहृत का मोबाइल लेकर खुद झारखंड के डालटेनगंज चला गया. उसी मोबाइल से अपहृत के परिजनों से फिरौती मांगी थी. जबकि जिस मकान में अपहृत रह रहे थे.
"टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ जिले के विभिन्न थाने में दर्जनों कांड दर्ज हैं. जल्दी दो अन्य फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- विनीत कुमार, SP रोहतास
ये भी पढ़ें
Rohtas Crime News: रोहतास पुलिस ने टॉप 20 में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार, तीन साल से था फरार