ETV Bharat / state

हथकड़ी के साथ फरार 'विधायक' को पुलिस ने दबोचा, 10 दिन पहले पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से हुआ था फरार - फरार अपराधी

Arrested In Rohtas:रोहतास में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है. हड़कड़ी सहित फरार आरोपी बबलू फारूकी उर्फ विधायक को पुलिस ने छापेमारी कर बीएमपी दो से गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 10:23 PM IST

रोहतास: रोहतास पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हथकड़ी सहित फरार बबलू फारूकी उर्फ विधायक को गिरफ्तार किया है. डेहरी नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार वारंटी 24 दिसंबर को पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ फरार हो गया था. जिसे पुलिस टीम ने छापेमारी कर बीएमपी 2 से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी की रोहतास एसपी ने पुष्टि की है.

रोहतास में अपराधी गिरफ्तार: बताया जाता है कि 24 दिसंबर नगर थाना से हथकड़ी के साथ आरोपी भाग हो गया था. इस मामले में पुलिस ने थाना में केस दर्ज कराया गया था. पुलिस कर्मी एवं गस्तीदल और पैंथर पार्टी के सहयोग से ढूंढा गया, लेकिन नहीं मिला था. एसपी विनीत कुमार ने टीम गठित कर फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापामारी कर निर्देश दिया.

हथकड़ी लेकर फरार: पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आखिरकार हथकड़ी के साथ फरार बबलू उर्फ विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि हत्याकांड सहित अन्य मामले में वारंटी था. हथकड़ी सहित भागने मामले में भी कांड दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस कस्टडी से फरार बबलू उर्फ विधायक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

"24 दिसंबर को पुलिस को चकमा देकर फरार आरोपी बबलू फारूकी उर्फ विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस छापेमारी कर उसे बीएमपी दो से गिरफ्तार किया है." -विनीत कुमार SP रोहतास

थाना की चहारदीवारी फांद करभाग गया था: बताया जाता है कि पुसअनि शगिर अहमद द्वारा एडीजे तीन के न्यायालय के वारंटी बबलू फारूकी उर्फ बबली विधायक को गिरफ्तार कर लाया गया था. आरोपी को शौच कराने के लिए ले जाने के समय सिरिस्ता में होमगार्ड सिपाही आनंद कुमार के निगरानी में रखा गया था. इसी बीच एक दूसरा वारंटी असलम भी शौच की बात कहने लगा. इसके बाद संतरी आनंद कुमार उक्त वारंटी असलम को शौच कराने के लिए शौचालय में ले गए और वारंटी बबलू फारूकी चकमा देकर थाना की चहारदीवारी फांद कर बाहर भाग गया था.

ये भी पढ़ें
रोहतास में थाना परिसर से हथकड़ी के साथ 'विधायक' फरार, 4 महीने में पकड़ाया लेकिन हो गया फुर्र

Cyber Criminals ने गुजरात के व्यवसायी से 10 लाख उड़ाए, सावधान इंडिया देख कर बनाया मास्टर प्लान

रोहतास: रोहतास पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हथकड़ी सहित फरार बबलू फारूकी उर्फ विधायक को गिरफ्तार किया है. डेहरी नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार वारंटी 24 दिसंबर को पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ फरार हो गया था. जिसे पुलिस टीम ने छापेमारी कर बीएमपी 2 से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी की रोहतास एसपी ने पुष्टि की है.

रोहतास में अपराधी गिरफ्तार: बताया जाता है कि 24 दिसंबर नगर थाना से हथकड़ी के साथ आरोपी भाग हो गया था. इस मामले में पुलिस ने थाना में केस दर्ज कराया गया था. पुलिस कर्मी एवं गस्तीदल और पैंथर पार्टी के सहयोग से ढूंढा गया, लेकिन नहीं मिला था. एसपी विनीत कुमार ने टीम गठित कर फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापामारी कर निर्देश दिया.

हथकड़ी लेकर फरार: पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आखिरकार हथकड़ी के साथ फरार बबलू उर्फ विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि हत्याकांड सहित अन्य मामले में वारंटी था. हथकड़ी सहित भागने मामले में भी कांड दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस कस्टडी से फरार बबलू उर्फ विधायक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

"24 दिसंबर को पुलिस को चकमा देकर फरार आरोपी बबलू फारूकी उर्फ विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस छापेमारी कर उसे बीएमपी दो से गिरफ्तार किया है." -विनीत कुमार SP रोहतास

थाना की चहारदीवारी फांद करभाग गया था: बताया जाता है कि पुसअनि शगिर अहमद द्वारा एडीजे तीन के न्यायालय के वारंटी बबलू फारूकी उर्फ बबली विधायक को गिरफ्तार कर लाया गया था. आरोपी को शौच कराने के लिए ले जाने के समय सिरिस्ता में होमगार्ड सिपाही आनंद कुमार के निगरानी में रखा गया था. इसी बीच एक दूसरा वारंटी असलम भी शौच की बात कहने लगा. इसके बाद संतरी आनंद कुमार उक्त वारंटी असलम को शौच कराने के लिए शौचालय में ले गए और वारंटी बबलू फारूकी चकमा देकर थाना की चहारदीवारी फांद कर बाहर भाग गया था.

ये भी पढ़ें
रोहतास में थाना परिसर से हथकड़ी के साथ 'विधायक' फरार, 4 महीने में पकड़ाया लेकिन हो गया फुर्र

Cyber Criminals ने गुजरात के व्यवसायी से 10 लाख उड़ाए, सावधान इंडिया देख कर बनाया मास्टर प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.