ETV Bharat / state

Rohtas News: आशा कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं, विधायक बोले- 'सरकार SDM पर करे कार्रवाई' - ईटीवी भारत न्यूज

रोहतास में आशा कार्यकर्ताओं के साथ डेहरी एसडीएम के धक्का मुक्की को लेकर भाकपा माले विधायक ने सरकार पर हमला बोला है. शुक्रवार का भाकपा माले के विधायक अरुण कुमार ने आशा की मांगों को जायज बताया. उन्होंने कहा कि एसडीएम के द्वारा की गई बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में आशा कार्यकर्ता
रोहतास में आशा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 7:12 PM IST

रोहतास में आशा कार्यकर्ता

रोहतास: बिहार के रोहतास में आशा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. आशा कार्यकर्ताओं को अब भाकपा माले का समर्थन मिल गया है. माले नेता व काराकाट के विधायक अरुण कुमार आज शुक्रवार को आशा कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. उन्होंने आशा की महिलाओ की मांगों को जायज ठहराया. उन्होंने डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की एवं आंदोलन को कुचलने की कड़ी आलोचना की.

ये भी पढ़ें: Rohtas News: SDM ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ की धक्का मुक्की, देखें VIRAL VIDEO

रोहतास में आशा कार्यकर्ताओं से मिले भाकपा माले विधायक: दअरसल डेहरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आंदोलन से जुड़ी कार्यकर्ताओं की एक आम सभा हुई. जिसमें भाकपा माले विधायक अरुण सिंह ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता के तमाम मांगों का भाकपा माले समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का कानून अपने ही कानून के खिलाफ है. यह आंदोलन सरकार के बेरुखी के विरुद्ध अनवरत जारी रहेगा. उनकी पार्टी आशा कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है.

"9 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 12 जुलाई से आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर हैं. दूसरी ओर डिहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के साथ कथित दुर्व्यवहार की भी उन्होंने निंदा की. लोकतंत्र में अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन ही एक रास्ता है. ऐसे में महिलाओं के साथ किसी भी तरह का जो दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं की जाएगी." -अरुण कुमार, माले विधायक, काराकाट

एसडीएम के विरुद्ध सरकार करे कार्रवाई: अरुण कुमार ने कहा कि एसडीएम का व्यवहार महिलाओं के साथ लोकतंत्र के विरुद्ध है. एसडीएम के विरुद्ध सरकार से कार्रवाई की मांग की जाएगी. पार्टी और एआईसीसीटीयू के नेता लगातार सरकार के संपर्क में हैं. सरकार को चेतावनी दी कि अगर शीघ्र उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन में ग्रामीण, किसान और मजदूर सहित नौजवान आंदोलन में उतरेंगे. उन्होंने कहा की आशा कार्यकर्ताओं और फेसिलेटर के आंदोलन में चिकित्सकों को भी उनका साथ देना चाहिए.

रोहतास में आशा कार्यकर्ता

रोहतास: बिहार के रोहतास में आशा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. आशा कार्यकर्ताओं को अब भाकपा माले का समर्थन मिल गया है. माले नेता व काराकाट के विधायक अरुण कुमार आज शुक्रवार को आशा कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. उन्होंने आशा की महिलाओ की मांगों को जायज ठहराया. उन्होंने डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की एवं आंदोलन को कुचलने की कड़ी आलोचना की.

ये भी पढ़ें: Rohtas News: SDM ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ की धक्का मुक्की, देखें VIRAL VIDEO

रोहतास में आशा कार्यकर्ताओं से मिले भाकपा माले विधायक: दअरसल डेहरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आंदोलन से जुड़ी कार्यकर्ताओं की एक आम सभा हुई. जिसमें भाकपा माले विधायक अरुण सिंह ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता के तमाम मांगों का भाकपा माले समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का कानून अपने ही कानून के खिलाफ है. यह आंदोलन सरकार के बेरुखी के विरुद्ध अनवरत जारी रहेगा. उनकी पार्टी आशा कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है.

"9 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 12 जुलाई से आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर हैं. दूसरी ओर डिहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के साथ कथित दुर्व्यवहार की भी उन्होंने निंदा की. लोकतंत्र में अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन ही एक रास्ता है. ऐसे में महिलाओं के साथ किसी भी तरह का जो दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं की जाएगी." -अरुण कुमार, माले विधायक, काराकाट

एसडीएम के विरुद्ध सरकार करे कार्रवाई: अरुण कुमार ने कहा कि एसडीएम का व्यवहार महिलाओं के साथ लोकतंत्र के विरुद्ध है. एसडीएम के विरुद्ध सरकार से कार्रवाई की मांग की जाएगी. पार्टी और एआईसीसीटीयू के नेता लगातार सरकार के संपर्क में हैं. सरकार को चेतावनी दी कि अगर शीघ्र उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन में ग्रामीण, किसान और मजदूर सहित नौजवान आंदोलन में उतरेंगे. उन्होंने कहा की आशा कार्यकर्ताओं और फेसिलेटर के आंदोलन में चिकित्सकों को भी उनका साथ देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.