रोहतासः जिले में सीपीआईएम समर्थकों ने एनआरसी, सीएए और जलजीवन हरयाली योजना के विरोध में कलेक्ट्रेट का घेराव किया. हजारों की भीड़ को देखते हुए एहतियातन कलेक्ट्रेट गेट को बंद कर दिया गया. जिसके बाद कार्यकर्ता गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
सीपीआईएम जिला सचिव अशोक बैठा भी समर्थकों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अशोक बैठा ने कहा कि देश में काले कानून को लागू नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जलजीवन हरियाली योजना के नाम पर गरीबों का घर उजाड़ा जा रहा है. जबकि अमीर लोग कई एकड़ जमीन हड़प कर बैठे हुए हैं.
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
वहीं, प्रदर्शन के बाद समर्थकों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. बता दें कि सीपीआईएम शुरू से ही सीएए और एनआरसी का विरोध कर रही है.