रोहतास: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के किमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर सीपीआई ने करगहर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. मौके पर प्रदर्शनकारी घंटो सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
'जनता पर बोझ बढ़ा रही सरकार'
मौके पर सीपीआई करगहर अंचल के नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम सस्ते है, लेकिन केंद्र सरकार अपना खजाना बढ़ाने के लिए इस तंगी में जनता पर बोझ बढ़ा रही है. यह सरकार जनविरोधी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के काल में केंद्र सरकार को जनता की मदद करनी चाहिए. लेकिन सरकार जनता का शोषण कर रही है.
'चरम सीमा पर है मंहगाई'
विरोध-प्रदर्शन कर रहे सीपीआई नेताओं ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिए. लेकिन सरकार लोगों को शोषण कर रही है. पेट्रोल -डीजल और रसोई गैस की किमतों में रोज वृद्धि हो रही है. इस कोरोना काल में जनता पहले से ही मार झेल रही है. सरकार किमतो में वृद्धि कर जनता पर डबल बोझ डाल रही है. मंहगाई चरम सीमा पर है. सरकार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की किमतों में कमी कर जनता को राहत पहुंचाएं.
मौके पर कॉमरेड राम राय रामचंद्र, राम सुग्रीव राम, जग नारायण गुप्ता, रविशंकर प्रसाद, फेकू सेठ, राजवंश पासवान, अमरदेव राम, कामेश्वर राम, दीनानाथ सेठ, राम सुरेश बैठा मौजूद रहे.