रोहतास: बिहार रोहतास में भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने (arbitrariness of officials in rohtas) प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. प्रदर्षन में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष हाथों में झंडा लिए झारखंडी मंदिर से निकल कर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. वहीं प्रदर्शन कर रहे लोग गरीबों को उजाड़ना बंद करो, अफसरों की मनमानी पर रोक लगाओ, तथा जन वितरण प्रणाली के तहत तमाम गरीबों को उसना चावल देने की गारंटी करो, प्रखंड में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ के नारे भी लगाए.
ये भी पढ़ें : रोहतास में महिला की संदिग्ध मौत के बाद बवाल, लाठी-डंडे से वनकर्मियों पर हमला
गरीबों के घरों को उजाड़ना बंद करें अधिकारी: भाकपा माले के एरिया सचिव अशोक सिंह ने कहा कि प्रखंड कार्यालय के अफसर के मनमानी रवैया से गरीब जनता परेशान है. वर्षों से सरकारी जमीन पर बसे गरीबों को उजाड़ा जा रहा है. ऐसे में उन लोगों की मांग है कि बिहार सरकार की जमीन पर वर्षों से बसे गरीबों को उजाड़ना बंद करें. पुर्नवास की गारंटी करें. वहीं जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को अरवा चावल दिया जा रहा है जबकि इन्हें उसना चावल मुहैया करानी चाहिए.
"पूरे बिहार में बरसों से सरकारी जमीन पर बसे गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। डेहरी और अकोढीगोला प्रखंड क्षेत्र में भी नोटिस थमाने और बेदखल किया जा रहा है। प्रखंड कार्यालय के अफसरों के द्वारा अनियमितता बरती जा रही है और अवैध तरीके से आर्थिक दोहन किया जा रहा है." -कामरेड अशोक सिंह, सचिव, भाकपा माले
भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है प्रखंड कार्यालय: उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रखंड कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन कर रह गया है. यहां के अफसर मनमानी पर उतारू हैं. हर छोटे से बड़े काम के लिए नाजायज रूप से चढ़ावे की डिमांड की जाती है. जिस कारण गरीब लोगों का काम नहीं हो पाता है. ऐसे में अगर यह लोग नहीं चाहते तो भाकपा माले बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी.