ETV Bharat / state

रोहतास: मुख्य पार्षद ने गरीबों के बीच बांटी राहत सामग्री, कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

इस वक्त पूरा विश्व कोरोना वायरस की भयंकर बीमारी की चपेट में है. इन हालात से बिगड़ी अर्थव्यवस्था से सरकार के कदम भी डगमगा गए हैं. ऐसे में कई लोग गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 4:38 PM IST

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा के साहित्यकार राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह के किला परिसर और बड़ा तालाब के पास आज जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. नगर पंचायत कोआथ के मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र चौधरी ने सभी के बीच राहत सामग्री बांटी.

इसके साथ ही सूर्यपुरा में कोरोना भगाओ अभियान के तहत छठ पूजा समिति सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार व युवा क्लबों के कोरोना वॉरियर्स को सेनेटाइजर किट और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से भारत भी अछूता नहीं है. इसलिए हमें एहतियात बरतने की जरूरत है.

गरीबों की सहायता के लिए अभियान
मुख्य पार्षद ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन में गरीबों व असहायों के बीच पेट भरने की एक बड़ी समस्या आ गई है. इसको ध्यान में रखते हुए मैंने अपने नगर पंचायत कोआथ के साथ आसपास के गांवों और प्रखंडों के लोगों की भी सहायता के लिए अभियान चलाया है.

लोगों को किया जागरूक
इसके तहत सूर्यपुरा में लगभग 100 गरीब परिवारों के बीच चावल, दाल, आलू व अन्य सामग्री का वितरण किया गया. धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि वितरण के दौरान हमने सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया. इसके साथ ही लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक जागरूक किया.

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा के साहित्यकार राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह के किला परिसर और बड़ा तालाब के पास आज जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. नगर पंचायत कोआथ के मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र चौधरी ने सभी के बीच राहत सामग्री बांटी.

इसके साथ ही सूर्यपुरा में कोरोना भगाओ अभियान के तहत छठ पूजा समिति सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार व युवा क्लबों के कोरोना वॉरियर्स को सेनेटाइजर किट और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से भारत भी अछूता नहीं है. इसलिए हमें एहतियात बरतने की जरूरत है.

गरीबों की सहायता के लिए अभियान
मुख्य पार्षद ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन में गरीबों व असहायों के बीच पेट भरने की एक बड़ी समस्या आ गई है. इसको ध्यान में रखते हुए मैंने अपने नगर पंचायत कोआथ के साथ आसपास के गांवों और प्रखंडों के लोगों की भी सहायता के लिए अभियान चलाया है.

लोगों को किया जागरूक
इसके तहत सूर्यपुरा में लगभग 100 गरीब परिवारों के बीच चावल, दाल, आलू व अन्य सामग्री का वितरण किया गया. धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि वितरण के दौरान हमने सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया. इसके साथ ही लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक जागरूक किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.