रोहतास: सूर्यपुरा स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. प्रखंड प्रमुख मीना देवी और समाजसेवी सुदामा पांडे ने इसका उद्घाटन किया. पहले दिन स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका दिया गया.
'पहला टीका आईसीडीएस कार्यालय के प्रधान सहायक अमरनाथ पूजा को देखकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया जाएगा. वैक्सीनेशन के लिये तीन रूम बनाए गए हैं. पहला वेटिंग रूम, दूसरा आब्जर्वेशन रूम और तीसरा वैक्सीनेशन रूम हैं.' - डॉ. शशिकांत शेखर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
10 फरवरी से आम लोगों को पड़ेगा टीका
वैक्सीनेशन का कार्यक्रम राजधानी से शुरू होकर जिला स्तर के साथ-साथ अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर चल रहा है. प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जा रहा है. 10 फरवरी से दूसरे चरण में आम लोगों को टीका दिया जाएगा.' - डॉ. अफाक अहमद, एसएमओ