रोहतास: जिले के परसथुआ में 27 फरवरी को करगहर से कांग्रेस विधायक के भतीजे संजीव मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. संतोष मिश्रा की हत्या मामले में एक अपराधी को पुलिस ने कैमूर जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के सलथुआ से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी का नाम धर्मेंद्र यादव है. वह पुलिस के लिए पहले से वांटेड था.
यह भी पढ़ें- बिहार : छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसवाले घायल
पुलिस हिरासत में लाइनर का काम करने वाला किशोर
एसपी आशीष भारती ने बताया कि 27 फरवरी को परसथुआ ओपी क्षेत्र में संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में बाहरी शूटर को बुलाया गया था. लाइनर का काम करने वाले एक किशोर को भी हिरासत में लिया गया है.
"सलथुआ गांव के निरंजन राय और चुन्नू राय से मृतक संजीव मिश्रा का पुराना रंजीश चल रहा था. उसी मामले में भाड़े के शूटर द्वारा हत्या कराई गई. इसी मामले में धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई है. वह वारदात में शामिल था. पूछताछ के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं."- आशीष भारती, एसपी रोहतास