ETV Bharat / state

रोहतास में सीएम नीतीश ने गिनाई उपलब्धियां, आरजेडी पर बोला सियासी हमला

आगामी चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की ओर से कमान संभाले हुए लगातार जन सभाएं कर रहे हैं.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 6:41 PM IST

रोहतास (दिनारा): बिहार महासमर 2020 में एनडीए की जीत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिनारा विधानसभा क्षेत्र के बलदेव उच्च विद्यालय में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने जदयू प्रत्याशी और दिनारा से वतर्मान विधायक जयकुमार सिंह के लिए चुनाव प्रचार करते हुए उपलब्धियां गिनाई.

नीतीश कुमार ने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी जय कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने का अपील करते हुए कहा कि बिहार के शैक्षणिक दर में वृद्धि हुई है, यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है. जिससे बेटियों का स्थान संतोषप्रद है. लालू-राबड़ी सरकार का स्मरण कराते हुए कहा कि उस वक्त बेटियों को विद्यालय पहुंचे में भय लगता था. एनडीए की सरकार मे साईकिल सहित सुरक्षा प्राप्त हुई.अब बेटियों को इंटर पास करने पर 25 हजार और ग्रेजुएशन पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. सुरक्षा मिलते ही हर क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता बढ़ेगी.

‘महिला सशक्तिकरण के लिए किया काम’
मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि निकाय चुनाव में आरक्षण का प्रवधान लाकर पुरुषों के समक्ष सम्मान दिया गया. महिलाओं के स्वावलंबन पर विश्व बैंक से सहायता प्राप्त कर जीविका समूह का संचालन किया गया, जो आजीविका का रुप धारण किया. जनसंख्या की व्यापक समस्या से जूझ रहे बिहार मे महिलाओं की बढ़ी शिक्षा दर का सीधा असर प्रजनन स्तर पर पड़ा और हम उस समस्या पर काबू पाने में सफल हुए.

बिहार में कानून राज- सीएम
सभी वर्ग, धर्म और संप्रदाय के हित को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था मजबूत करने की बात बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे कार्यकाल से 15 वर्ष पूर्व लोग भय के माहौल में जीवन यापन करते थे, कोई सुरक्षित नहीं था. बिजली की भारी किल्लत हुआ करती थी, अब सभी घरों को लगातार 22-22 घंटों तक बिजली रह रही है. बिजली उत्पादन क्षमता दर मे वृद्धि के कारण किसानों को सिंचाई कि चिंता समाप्त हुई है. सत्ते दर पर बिजली उपलब्ध होने के कारण मोटर चला कर किसान पटवन काम कर रहे हैं.

सात निश्चय योजना का जिक्र
नीतीश कुमार ने अपने सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना, जल जीवन हरियाली सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए मानव चिकित्सा के साथ पशु चिकित्सा को सुदृढ़ करने और सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने की बात कही. चुनावी सभा की अध्यक्षता भाजपा नेता प्रदीप पांडे और संचालन सत्य प्रकाश सिंह ने किया. इस दौरान जदयू केकार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विजय चौधरी, काराकाट सांसद महाबली सिंह कुशवाहा सहित कई अन्य लोगों ने जनसभा को संबोधित किया और जय कुमार सिंह को जीत दिलाने की अपील की.

रोहतास (दिनारा): बिहार महासमर 2020 में एनडीए की जीत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिनारा विधानसभा क्षेत्र के बलदेव उच्च विद्यालय में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने जदयू प्रत्याशी और दिनारा से वतर्मान विधायक जयकुमार सिंह के लिए चुनाव प्रचार करते हुए उपलब्धियां गिनाई.

नीतीश कुमार ने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी जय कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने का अपील करते हुए कहा कि बिहार के शैक्षणिक दर में वृद्धि हुई है, यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है. जिससे बेटियों का स्थान संतोषप्रद है. लालू-राबड़ी सरकार का स्मरण कराते हुए कहा कि उस वक्त बेटियों को विद्यालय पहुंचे में भय लगता था. एनडीए की सरकार मे साईकिल सहित सुरक्षा प्राप्त हुई.अब बेटियों को इंटर पास करने पर 25 हजार और ग्रेजुएशन पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. सुरक्षा मिलते ही हर क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता बढ़ेगी.

‘महिला सशक्तिकरण के लिए किया काम’
मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि निकाय चुनाव में आरक्षण का प्रवधान लाकर पुरुषों के समक्ष सम्मान दिया गया. महिलाओं के स्वावलंबन पर विश्व बैंक से सहायता प्राप्त कर जीविका समूह का संचालन किया गया, जो आजीविका का रुप धारण किया. जनसंख्या की व्यापक समस्या से जूझ रहे बिहार मे महिलाओं की बढ़ी शिक्षा दर का सीधा असर प्रजनन स्तर पर पड़ा और हम उस समस्या पर काबू पाने में सफल हुए.

बिहार में कानून राज- सीएम
सभी वर्ग, धर्म और संप्रदाय के हित को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था मजबूत करने की बात बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे कार्यकाल से 15 वर्ष पूर्व लोग भय के माहौल में जीवन यापन करते थे, कोई सुरक्षित नहीं था. बिजली की भारी किल्लत हुआ करती थी, अब सभी घरों को लगातार 22-22 घंटों तक बिजली रह रही है. बिजली उत्पादन क्षमता दर मे वृद्धि के कारण किसानों को सिंचाई कि चिंता समाप्त हुई है. सत्ते दर पर बिजली उपलब्ध होने के कारण मोटर चला कर किसान पटवन काम कर रहे हैं.

सात निश्चय योजना का जिक्र
नीतीश कुमार ने अपने सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना, जल जीवन हरियाली सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए मानव चिकित्सा के साथ पशु चिकित्सा को सुदृढ़ करने और सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने की बात कही. चुनावी सभा की अध्यक्षता भाजपा नेता प्रदीप पांडे और संचालन सत्य प्रकाश सिंह ने किया. इस दौरान जदयू केकार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विजय चौधरी, काराकाट सांसद महाबली सिंह कुशवाहा सहित कई अन्य लोगों ने जनसभा को संबोधित किया और जय कुमार सिंह को जीत दिलाने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.