रोहतास: जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में बीते दिनों सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने औचक निरीक्षण किया और सभी वार्डों का जायजा लिया. इस दौरान लापरवाही करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई. सदर अस्पताल में सिविल सर्जन के निरीक्षण के बाद अस्पताल कर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी करते हुए नजर आए. इस दौरान डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी तक ऑफिस में अपने समय अनुसार पहुंचे.
सदर अस्पताल का निरीक्षण
जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था को लेकर लगातार सिविल सर्जन को शिकायतें मिल रही थी. जिसमें मरीजों की ओर से कई बार आरोप लगाया जा रहा था कि डॉक्टर समय से अस्पताल नहीं पहुंचते हैं. जिसके कारण मरीजों को घंटों इलाज कराने के लिए डॉक्टरों का इंतजार करना पड़ता है. वहीं, इस मामले को लेकर सिविल सर्जन अस्पताल पहुंचजिन्हें देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद निरीक्षण के दूसरे दिन अस्पताल में सभी स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर अपने समय से ड्यूटी निभाने पहुंच गए. इस दौरान मरीजों को भी काफी सहूलियत मिली.
मरीजों को मिलेगा फायदा
सिएस ने कहा कि अस्पताल प्रशासन लगातार सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने में जुटी रहे तो यहां आने वाले हैं गरीब मरीजों को काफी फायदा पहुंचेगा. उन्हें इलाज कराने में भी काफी सहूलियत मिलेगी. जिसके कारण उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर काम में लापरवाही बरती गई तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.