ETV Bharat / state

रोहतास: जलजमाव से कई बच्चे बीमार, नारकीय जीवन जीने को है मजबूर हैं लोग - water logging problem

ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार विभाग का चक्कर लगा चुके है, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है. उनका कहना है कि अब वह इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे और सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी करेंगे.

जलजमाव
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 10:16 AM IST

रोहतास: जिले के सासाराम में बीते दिनों आए बाढ़ और हुई भारी बारिश के चलते पिछले 2 महीने से शहर के वार्ड नं 8 में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते नाली के गंदे पानी में रहने के लिए लोग मजबूर हो गए हैं. तो वहीं कई लोग घर को छोड़कर दूसरी जगह पर पलायन कर रहे हैं. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

स्वच्छता के नाम पर उड़ रही धज्जियां
वहीं, स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर कई बार जिलाधिकारी कार्यालय और नगर परिषद का चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. स्वच्छता के नाम पर प्रशासन खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है. नगर परिषद की लापरवाही के कारण स्वच्छता मिशन पूरी तरह से फेल हो रहा है.

rohtas
चारों तरफ गंदगी ही गंदगी

महामारी फैलने का सता रहा डर
बता दें कि नाली के गंदे पानी से बूढ़े और बच्चे इसी में चलने को मजबूर हो रहे हैं. तो वहीं स्कूली बच्चों को भी इस नाली के गंदे पानी में से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है. पानी इस कदर गंदा हो गया है कि अब महामारी फैलने का डर लोगों को सताने लगा है. वहीं, कई बच्चे बीमारी की चपेट में आ भी चुके है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जलजमाव के चलते लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

प्रशासन के खिलाफ करेंगे आंदोलन
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार विभाग का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है. उनका कहना है कि अब वह इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे और सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करेंगे. साथ ही एक आक्रोशित महिला ने कहा कि अगर प्रशासन फिर भी नहीं सुनेगा तो ईंट-पत्थर से हमला करेंगे.

rohtas
पलायन करने को मजबूर

'समस्या का जल्द होगा निदान'
बता दें कि कुछ ही दिनों के बाद महा पर्व छठ पूजा आने वाला है. लोगों को यह डर सताने लगा है कि अगर स्थिति यही रही तो वह लोग छठ का महान पर्व कैसे मना पाएंगे. एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने कहा कि समस्या के बारे में जिला परिषद को अवगत कराया जा चुका है. जल्द ही इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा.

रोहतास: जिले के सासाराम में बीते दिनों आए बाढ़ और हुई भारी बारिश के चलते पिछले 2 महीने से शहर के वार्ड नं 8 में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते नाली के गंदे पानी में रहने के लिए लोग मजबूर हो गए हैं. तो वहीं कई लोग घर को छोड़कर दूसरी जगह पर पलायन कर रहे हैं. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

स्वच्छता के नाम पर उड़ रही धज्जियां
वहीं, स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर कई बार जिलाधिकारी कार्यालय और नगर परिषद का चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. स्वच्छता के नाम पर प्रशासन खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है. नगर परिषद की लापरवाही के कारण स्वच्छता मिशन पूरी तरह से फेल हो रहा है.

rohtas
चारों तरफ गंदगी ही गंदगी

महामारी फैलने का सता रहा डर
बता दें कि नाली के गंदे पानी से बूढ़े और बच्चे इसी में चलने को मजबूर हो रहे हैं. तो वहीं स्कूली बच्चों को भी इस नाली के गंदे पानी में से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है. पानी इस कदर गंदा हो गया है कि अब महामारी फैलने का डर लोगों को सताने लगा है. वहीं, कई बच्चे बीमारी की चपेट में आ भी चुके है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जलजमाव के चलते लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

प्रशासन के खिलाफ करेंगे आंदोलन
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार विभाग का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है. उनका कहना है कि अब वह इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे और सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करेंगे. साथ ही एक आक्रोशित महिला ने कहा कि अगर प्रशासन फिर भी नहीं सुनेगा तो ईंट-पत्थर से हमला करेंगे.

rohtas
पलायन करने को मजबूर

'समस्या का जल्द होगा निदान'
बता दें कि कुछ ही दिनों के बाद महा पर्व छठ पूजा आने वाला है. लोगों को यह डर सताने लगा है कि अगर स्थिति यही रही तो वह लोग छठ का महान पर्व कैसे मना पाएंगे. एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने कहा कि समस्या के बारे में जिला परिषद को अवगत कराया जा चुका है. जल्द ही इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा.

Intro:रोहतास। सासाराम का वार्ड नंबर आठ लोगों के लिए अब यह किसी नर्क से कम नहीं है। लोग इसी नर्क में जीने को मजबूर हैं लेकिन नगर परिषद मूकदर्शक बनी हुई है।


Body:गौरतलब है कि सासाराम में बीते दिनों भारी बारिश के बाद पिछले 2 महीने से शहर के वार्ड नम्बर आठ में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जहां नाली का गंदा पानी लोगों के लिए अब मुसीबतें खड़ा करने लगा है। वही नाली के गंदे पानी में लोग अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर है तो कई लोग अपने घर को छोड़कर दूसरी जगह पर आशियाना बनाने लगे हैं। वहीं इलाके के कई घरों में पानी घुसने से कई घरों में ताला तक चढ़ गया है। आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार जिलाधिकारी कार्यालय और नगर परिषद कार्यालय तक का चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। स्वच्छता के नाम पर प्रशासन खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है। जिस तरह से लगातार स्वच्छता की बात की जा रही है। वहीं नगर परिषद की लापरवाही से स्वच्छता मिशन पूरी तरीके से फेल हो रहा है। आपको बता दें कि नाली के गंदे पानी से बूढ़े और बच्चे इसी में चलने को मजबूर हो रहे हैं तो वहीं स्कूली बच्चे भी इसी नाली के गंदे पानी में स्कूल जाने को मजबूर हो रहे हैं। पानी इस कदर गंदा हो गया है कि अब महामारी फैलने का लोगों को डर सताने लगा है। वहीं कई बच्चे बीमारी की चपेट में भी आ चुके हैं जिन्हें अस्पतालों में भर्ती तक कराया जा चुका है । मोहल्ले के 10 से अधिक बच्चे फिलहाल बीमार है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही जलजमाव की पड़ताल करने जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार विभाग का चक्कर लगा चुकी है लेकिन उनकी कोई नहीं सुनने वाला नहीं है। अब वह इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे और सड़क पर उतारकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करेंगे। इतना ही नहीं एक महिला ने धमकी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन फिर भी नहीं सुनता तो उन पर हम लोग ईट और पत्थर हमला करेंगे। वही आपको बता दें कि कुछ ही दिनों के बाद महान पर्व छठ पूजा आने वाला है नतीजा लोगों को अब डर सताने लगा है कि अगर स्थिति यही रही तो वह लोग छठ का महान पर्व कैसे मना पाएंगे। बहरहाल इस बारे में जब सासाराम सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि समस्या के बारे में जिला परिषद को अवगत कराया जा चुका है लिहाजा जल्द ही इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा।


Conclusion:बहरहाल स्थानीय महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ चेतावनी दी है कि वह समस्या यही रही तो सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेंगे और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वह मुंहतोड़ जवाब देगी।

बाइट। स्थनीय
बाइट। सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता
पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.