रोहतास: जिले के सासाराम में बीते दिनों आए बाढ़ और हुई भारी बारिश के चलते पिछले 2 महीने से शहर के वार्ड नं 8 में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते नाली के गंदे पानी में रहने के लिए लोग मजबूर हो गए हैं. तो वहीं कई लोग घर को छोड़कर दूसरी जगह पर पलायन कर रहे हैं. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
स्वच्छता के नाम पर उड़ रही धज्जियां
वहीं, स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर कई बार जिलाधिकारी कार्यालय और नगर परिषद का चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. स्वच्छता के नाम पर प्रशासन खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है. नगर परिषद की लापरवाही के कारण स्वच्छता मिशन पूरी तरह से फेल हो रहा है.
महामारी फैलने का सता रहा डर
बता दें कि नाली के गंदे पानी से बूढ़े और बच्चे इसी में चलने को मजबूर हो रहे हैं. तो वहीं स्कूली बच्चों को भी इस नाली के गंदे पानी में से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है. पानी इस कदर गंदा हो गया है कि अब महामारी फैलने का डर लोगों को सताने लगा है. वहीं, कई बच्चे बीमारी की चपेट में आ भी चुके है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रशासन के खिलाफ करेंगे आंदोलन
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार विभाग का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है. उनका कहना है कि अब वह इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे और सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करेंगे. साथ ही एक आक्रोशित महिला ने कहा कि अगर प्रशासन फिर भी नहीं सुनेगा तो ईंट-पत्थर से हमला करेंगे.
'समस्या का जल्द होगा निदान'
बता दें कि कुछ ही दिनों के बाद महा पर्व छठ पूजा आने वाला है. लोगों को यह डर सताने लगा है कि अगर स्थिति यही रही तो वह लोग छठ का महान पर्व कैसे मना पाएंगे. एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने कहा कि समस्या के बारे में जिला परिषद को अवगत कराया जा चुका है. जल्द ही इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा.