रोहतास: नोखा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में प्रचार प्रसार के लिए शौण्डिक माध्यमिक विद्यालय के खेल के मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ. जिसके बाद उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान एनडीए के कई दिग्गज नेताओं ने जनसभा को सम्बोधित किया और चंद्रवंशी के पक्ष में मतदान की अपील की. जिसके बाद उमड़ी लोगों की भीड़ ने चंद्रवंशी के पक्ष में जयकारे लगाए.
देखते रहे अधिकारी, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन ने मास्क नहीं पहने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जाता है. लेकिन नीतीश कुमार की सभा में अधिकारियों की नजर के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. सह निर्वाचन पदाधिकारी सबिता सौम्य ने बताया कि 1600 लोगों की कैपेसिटी सभा स्थल को चयनित किया गया है.
'राज्य की महिलाएं कर रही हैं ज्यादा विकास'
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का पहला राज्य बिहार होगा. जहां कोविड-19 के बीच विधानसभा चुनाव सफलता पूर्ण सम्पन्न होगा. उन्होंने कहा कि मुझे वोट पर ध्यान नहीं रहता है, बल्कि लोगों की सेवा करने पर ध्यान रहता है. हर पंचायत में उच्य माध्यमिक विद्यालय खुल गया है. 50 प्रतिशत महिलाएं आज रोजगार में हैं. गरीब परिवार की लड़कियां गरीबी के चलते नहीं पढ़ पाती थी. मैंने आज पोशाक, साइकिल योजना और छात्रवृत्ति भी देने काम शुरू किया. इस योजना के कारण लडकियां भी पढ़ने लगी हैं.
विरोधी दल पर मुख्यमंत्री ने साधा निशाना
उन्होंने ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में एक ओर वंशवाद और परिवारवाद है, तो दूसरी तरफ बिहार का विकासवाद है. जो समृद्ध और सम्पन्न बिहार का भविष्य तय करेगा. प्रदेश की जीडीपी 10 प्रतिशत से ज्यादा है. यहा प्रति व्यक्ति आय 14,441 रुपये है. आज बिहार का सालाना बजट 2 लाख 11 हजार करोड़ का है. विपक्षी दलों के लोग बिहार के विकास पर उंगली उठाते हैं और युवाओं को रोजगार के नाम झांसा देने का काम कर रहे हैं.