ETV Bharat / state

उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व चैती छठ संपन्न

लोक आस्था का महापर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. इस दौरान जिले के माता यक्षिणी धाम सरोवर पर व्रतियों की भारी भीड़ देखने को मिली.

Rohtas
उगते सूर्य को अर्घ्य
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 6:26 AM IST

रोहतास: लोक आस्था का महापर्व छठ आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. इससे पहले रविवार की शाम में लोगों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. कोरोना काल में भी लोगों की आस्था छठी मइया के प्रति देखने लायक रही. इस दौरान घाटों पर व्रतियां छठ करने पहुंची थीं.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना महामारी पर आस्था भारी : जो होगा बाद में देखेंगे...चलो पहले सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हैं!

रविवार को व्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य
चैती छठ को लेकर पंडित मृत्युंजय कहते हैं कि इस छठ का महत्व अलग है. चार दिनों तक चलने वाला निर्जला उपवास के साथ इस व्रत को बड़ा ही कठिन माना जाता है. इसके साथ मौसम की बेरुखी भी व्रतियों को झेलनी पड़ती है. कठिन तप के पश्चात इस त्योहार को आस्था व निष्ठा के साथ करने से जहां क्षय रोगों से मुक्ति मिलती है. वहीं धन धान्य एव पुत्र योग की प्राप्ति होती है.

rohtas
शाम में घाट का दृश्य

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ देखा जाय तो पूरी दुनिया जब कोरोना जैसे लाइलाज वायरस की चपेट में है. आये दिन संक्रमण बढ़ने का खबर मिल रही है. इसके बावजूद कई क्षेत्रों से व्रतधारियों ने माता यक्षणी धाम पहुंच श्रद्धा व विश्वास के साथ अर्घ्य दिया. वहीं व्रतियों के इस आस्था के आगे कोरोना का कहर एक पल के लिए फीका पड़ता दिखा. उन्होंने कहा कि लोगों ने कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से निजात पाने के लिए भगवान भास्कर से प्रार्थना भी की.

रोहतास: लोक आस्था का महापर्व छठ आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. इससे पहले रविवार की शाम में लोगों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. कोरोना काल में भी लोगों की आस्था छठी मइया के प्रति देखने लायक रही. इस दौरान घाटों पर व्रतियां छठ करने पहुंची थीं.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना महामारी पर आस्था भारी : जो होगा बाद में देखेंगे...चलो पहले सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हैं!

रविवार को व्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य
चैती छठ को लेकर पंडित मृत्युंजय कहते हैं कि इस छठ का महत्व अलग है. चार दिनों तक चलने वाला निर्जला उपवास के साथ इस व्रत को बड़ा ही कठिन माना जाता है. इसके साथ मौसम की बेरुखी भी व्रतियों को झेलनी पड़ती है. कठिन तप के पश्चात इस त्योहार को आस्था व निष्ठा के साथ करने से जहां क्षय रोगों से मुक्ति मिलती है. वहीं धन धान्य एव पुत्र योग की प्राप्ति होती है.

rohtas
शाम में घाट का दृश्य

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ देखा जाय तो पूरी दुनिया जब कोरोना जैसे लाइलाज वायरस की चपेट में है. आये दिन संक्रमण बढ़ने का खबर मिल रही है. इसके बावजूद कई क्षेत्रों से व्रतधारियों ने माता यक्षणी धाम पहुंच श्रद्धा व विश्वास के साथ अर्घ्य दिया. वहीं व्रतियों के इस आस्था के आगे कोरोना का कहर एक पल के लिए फीका पड़ता दिखा. उन्होंने कहा कि लोगों ने कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से निजात पाने के लिए भगवान भास्कर से प्रार्थना भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.