रोहतास: एक तरफ जहां कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. वहीं, दूसरी ओर वज्रपात से खेत में काम करने वाले किसानों को हमेशा जान का डर बना रहता है. अब तक कई किसानों की मौत वज्रपात से हो गई है. ऐसे में रोहतास के डेहरी की प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने जागरुकता अभियान शुरू किया है. वे खुद खेतों में किसानों के पास जाकर उन्हें जागरूक कर रही हैं.
दरअसल, प्रखंड प्रमुख खुद खेतों में जाकर धान की रोपनी कर रहे मजदूरों और किसानों को वज्रपात से बचने का उपाय बता रही हैं. साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचने का उपाय बता रही हैं और जागरूक कर रही हैं. इतना ही नहीं, प्रखंड प्रमुख पूनम देवी खुद धान की रोपनी की.
प्रखंड प्रमुख ने दी जानकारी
प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने बताया कि इन दिनों किसान धान की रोपनी कर रहे हैं. ऐसे में किसानों को उन्नत तरीके और वैज्ञानिक विधि से खेती करने की सलाह दी जा रही है. ताकि धान का पैदावार अधिक से अधिक हो सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए श्री विधि से धान की रोपनी के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है.
'अच्छी पैदावर होने की उम्मीद'
प्रखंड प्रमुख ने बताया कि इन दिनों इलाके में अच्छी बारिश हुई है. जिससे असिंचित क्षेत्रों में भी इस बार धान की रोपनी हो रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर उन्नत तरीके से खेती की जाएगी, तो पैदावार भी अच्छी होने की उम्मीद है.