रोहतासः बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि महागठबंधन के दलों में राजनीतिक सुचिता का घोर अभाव है. आने वाले चुनाव से पहले ही महागठबंधन नाम का कुनबा पूरी तरह से बिखर जाएगा और इस नाम का कोई गठबंधन नहीं बचेगा.
बीजेपी का महागठबंधन पर निशाना
बीजेपी नेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पूरे देश में हो रही बीजेपी की वर्चुअल रैली को लेकर राजद के विरोध करने की राजनीति शिष्टाचार के खिलाफ है. साथ ही कहा कि लोकतंत्र में हर दल को अपनी-अपनी बातें जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम करने का अधिकार है. लेकिन जिस तरह से बीजेपी के कार्यक्रमों का राजद के लोग विरोध कर रहे हैं. यह पूरी तरह से राजनीतिक शिष्टाचार के खिलाफ है.
राजद के विरोध करने की राजनीति शिष्टाचार के खिलाफ
रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि वर्चुअल रैली पूरे देश में हो रही है. लेकिन बिहार में चुनाव है, इसीलिए लोग इसे चुनाव के परिपेक्ष में देख रहे हैं. ऐसे में एक दूसरे की रैलियां, राजनीतिक कार्यक्रमों का विरोध करना जायज नहीं है. उन्होंने कहा कि हर दल को अधिकार है कि वे अपने-अपने दलों की नीतियों को विभिन्न माध्यमों से जनता तक पहुंचाए. लेकिन राजद के लोग बीजेपी के कार्यक्रमों का थाली पीटकर विरोध करते हैं.