ETV Bharat / state

Opposition unity: 'बिहार के पैसों पर देश घूम रहे नीतीश कुमार'.. विपक्षी एकता पर BJP का निशाना

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी एकता पर एक बार फिर भाजपा ने निशाना साधा है. BJP नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है और विपक्ष को एक करने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार की जनता के लिए कुछ नहीं कर बिहार के पैसों पर देश घूम रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:35 PM IST

रामेश्वर चौरसिया, भाजपा नेता

रोहतासः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार से सीएम नीतीश कुमार विपक्षी को एक करने में जुटे हैं. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार लगातार राज्यों का दौरा कर कर रहे हैं. हाल में नीतीश कुमार दिल्ली गए थे, जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के वरीष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अरविंद केजरीवाल से मुकालात किए थे. इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार कई बार राज्यों का दौरा कर चुके हैं. हाल में 24 अप्रैल को नीतीश कुमार बंगाल दौरे पर हैं, जहां बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात किए हैं. सीएम नीतीश कुमार के इस दौरे को लेकर भाजपा में खलबली मची है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि सीएम बिहार के पैसों पर देश भ्रमण कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Opposition Unity: 'बीजेपी को जीरो बनाना है..', नीतीश से मुलाकात के बाद बोलीं ममता.. लखनऊ में अखिलेश से होगी बात

नीतीश कुमार पर निशानाः रोहतास के भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि बिहार के मुखिया बिहार के पैसे पर सभी जगह घूम रहे हैं. यह बिहार के लिए तथा बिहार के विकास के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और अखिलेश यादव को कांग्रेस पसंद नहीं है, राजस्थान मध्य प्रदेश जैसे राज्य में कांग्रेस दूसरे सहयोगी पार्टी को एक सीट भी नहीं दे सकती. ऐसे में नीतीश कुमार कितना भी प्रयास कर ले, लेकिन चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे में ही पहले से बिखरा विपक्ष और खंड-खंड हो जाएगा.

2024 और 2025 में भाजपा की सरकारः उन्होंने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को अगर मौका दिया है तो वह एक बेहतर बिहार बनाने के लिए काम करें. आज बिहार की स्थिति देश के अन्य प्रांतों से काफी निचले पायदान पर हैं. जब की पिछले कई दशक से इन लोगों के द्वारा ही बिहार में सरकार चलाया जा रहा है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार को तत्काल बिहार के विकास पर ध्यान देना चाहिए. भाजपा 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बड़ी जीत हासिल करेगी. 2025 में बिहार में भाजपा अकेले सरकार बनाएगी.

"देश में विपक्ष कमजोर हो गया है. नीतीश जी पहले भी कोशिश कर चुके हैं. नीतीश कुमार से बिहार तो संभल नहीं रहा है तो वे विपक्षी एकता की क्या कोशिश करेंगे. प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है. नीतीश कुमार को बिहार पर ध्यान देना चाहिए. नीतीश कुमार के विपक्षी एकता में कोई दम नहीं है. नीतीश कुमार बिहार की जनता के लिए काम नहीं कर रहे हैं और बिहार के पैसे से देश घूम रहे हैं." -रामेश्वर चौरसिया, भाजपा नेता

रामेश्वर चौरसिया, भाजपा नेता

रोहतासः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार से सीएम नीतीश कुमार विपक्षी को एक करने में जुटे हैं. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार लगातार राज्यों का दौरा कर कर रहे हैं. हाल में नीतीश कुमार दिल्ली गए थे, जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के वरीष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अरविंद केजरीवाल से मुकालात किए थे. इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार कई बार राज्यों का दौरा कर चुके हैं. हाल में 24 अप्रैल को नीतीश कुमार बंगाल दौरे पर हैं, जहां बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात किए हैं. सीएम नीतीश कुमार के इस दौरे को लेकर भाजपा में खलबली मची है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि सीएम बिहार के पैसों पर देश भ्रमण कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Opposition Unity: 'बीजेपी को जीरो बनाना है..', नीतीश से मुलाकात के बाद बोलीं ममता.. लखनऊ में अखिलेश से होगी बात

नीतीश कुमार पर निशानाः रोहतास के भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि बिहार के मुखिया बिहार के पैसे पर सभी जगह घूम रहे हैं. यह बिहार के लिए तथा बिहार के विकास के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और अखिलेश यादव को कांग्रेस पसंद नहीं है, राजस्थान मध्य प्रदेश जैसे राज्य में कांग्रेस दूसरे सहयोगी पार्टी को एक सीट भी नहीं दे सकती. ऐसे में नीतीश कुमार कितना भी प्रयास कर ले, लेकिन चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे में ही पहले से बिखरा विपक्ष और खंड-खंड हो जाएगा.

2024 और 2025 में भाजपा की सरकारः उन्होंने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को अगर मौका दिया है तो वह एक बेहतर बिहार बनाने के लिए काम करें. आज बिहार की स्थिति देश के अन्य प्रांतों से काफी निचले पायदान पर हैं. जब की पिछले कई दशक से इन लोगों के द्वारा ही बिहार में सरकार चलाया जा रहा है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार को तत्काल बिहार के विकास पर ध्यान देना चाहिए. भाजपा 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बड़ी जीत हासिल करेगी. 2025 में बिहार में भाजपा अकेले सरकार बनाएगी.

"देश में विपक्ष कमजोर हो गया है. नीतीश जी पहले भी कोशिश कर चुके हैं. नीतीश कुमार से बिहार तो संभल नहीं रहा है तो वे विपक्षी एकता की क्या कोशिश करेंगे. प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है. नीतीश कुमार को बिहार पर ध्यान देना चाहिए. नीतीश कुमार के विपक्षी एकता में कोई दम नहीं है. नीतीश कुमार बिहार की जनता के लिए काम नहीं कर रहे हैं और बिहार के पैसे से देश घूम रहे हैं." -रामेश्वर चौरसिया, भाजपा नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.