रोहतास: सोमवार को पार्टी की स्थापना के 40 साल पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन में बेहतर सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों तथा स्वास्थ्य कर्मियों पर फूल बरसाए. साथ ही इन पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर उनका हौसला अफजाई भी किया.
भाजपा नेता व पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोस्ट ऑफिस चौराहा पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही उन पर पुष्प वर्षा भी की. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करते हुए सदर अस्पताल पहुंचकर वहां चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को भी माला पहनाया और उन्हें सम्मानित किया. साथ ही उन पर फूल बरसाए.
![bjp leaders honoured policemen, doctors and cleaning workers in rohtas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-roh-01-corona-varriors-bh10023_06042020220759_0604f_1586191079_768.jpg)
भाजपा नेता ने दिया सम्मान
भाजपा नेता जवाहर प्रसाद ने बताया कि सोमवार को भाजपा ने अपना 40वां स्थापना दिवस मनाया. वर्तमान में देश के ऊपर कोरोना रूपी संकट आया हुआ है. संकट की इस घड़ी में पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी तथा चिकित्सक अपने जान की परवाह न करते हुये हमारी सुरक्षा के लिये अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि ऐसे में हर नागरिक को चाहिये कि इन लोगों को सम्मान दे.